प्रयागराज | अभिषेक मिश्र **30 Aug 2019
इस तरह तय की गई जिम्मेदारी
प्रदेश सरकार ने पोषण वाटिका की योजना तैयार की है। सबकुछ ठीक रहा तो स्कूलों-कॉलेजों, आंगनबाड़ी केंद्रों सहित सरकारी भवनों की खाली जमीन पर लौकी, तरोई, भिंडी, फूलगोभी व मौसमी शाक-भाजी उगाई जाएगी। हरी सब्जियों का इस्तेमाल मिड-डे-मील में किया जाएगा। साथ ही जो गरीब परिवार महंगी सब्जियां नहीं खरीद सकते, उन्हें भी हरी सब्जियां उपलब्ध कराई जाएंगी।
पोषण वाटिका के लिए राज्य सरकार की ओर से अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारी दी गई है। शिक्षा, उद्यान, आईसीडीएस, ग्राम्य विकास व सिंचाई विभाग इसमें सीधे तौर पर शामिल होंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज राव का कहना है कि पोषण वाटिका तैयार करने की योजना पर काम शुरू हो रहा है। जल्द ही स्कूलों की खाली जमीन पर हरी सब्जियों की फसल दिखेगी। यह अपने-आप में एक अनूठी योजना है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों-कालेजों और सरकारी भवनों में जमीन खाली पड़ी रहती है। ऐसी जमीन का इस्तेमाल होगा और बच्चे हरी सब्जी का महत्व सीखेंगे व सेहतमंद होंगे।
No comments:
Write comments