फतेहपुर : बीएसए - लेखाधिकारी समेत 11 पर कार्यवाही, पत्रावलियों और सेवा पुस्तिकाओं के रखरखाव पर डीएम का चढ़ा पारा, सघन जांच के लिए लगाए दो एसडीएम।
फतेहपुर : जिलाधिकारी ने डीआई (बेसिक) कार्यालय का किया निरीक्षण, फाइलों और सर्विस बुक के रखरखाव व शासकीय कार्यो में रुचि न लेने पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश।
जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह ने डीआई कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ लिपिक एवं कनिष्ठ लिपिकों का कार्य संतोषजनक नही पाया गया। जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए उपजिलाधिकारी सदर प्रमोद झा को कार्यालय की पत्रावलियों के सघन जांच करने के निर्देश दिए । कार्यालय अस्त व्यस्त एवं गंदगी से भरा होने पर तत्काल साफ सफाई कराने के को कहा,और डीआई राकेश सचान को कार्यप्रणाली में सुधार लाने को कहा तथा शासकीय कार्यों में रुचि न लेने पर सभी कर्मचारियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही के दिये निर्देश।
No comments:
Write comments