देवरिया के खरोह चौराहे पर शनिवार सुबह हरदोई के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार में ट्रक ने ठोकर मार दी। इससे कार बीच सड़क पर पलट गई।कार में सवार बीएसए हरदोई व उनकी पत्नी चोटिल हो गए।
देवरिया के तरकुलवा थानाक्षेत्र के कनकपुरा निवासी हेमंत राव हरदोई में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हैं। वह शहर में भी मकान बनवा कर रहते हैं। कार से पत्नी के साथ शनिवार को घर लौट रहे थे। सुबह 4.30 बजे के करीब गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर खरोह चौराहे के परिषदीय स्कूल के समीप पहुंचे थे कि तेज गति से आ रही ट्रक ने कार में टक्कर मार दिया और भाग निकला।
ट्रक की ठोकर से कार बीच सड़क पर कई बार पलटी खाने से क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार हरदोई बीएसए हेमंत राव(32) व इनकी पत्नी पीयूष(29) चोटिल हो गई। दौड़ कर पहुंचे ग्रामीणों ने पति-पत्नी को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला। गनीमत रहा बड़ा हादसा होने से बच गया। कार सवार बीएसए व उनकी पत्नी बाल-बाल बच गए।
No comments:
Write comments