फतेहपुर : टेबलेट की मदद से पढ़ाए जाएंगे बच्चे, जनपद के सौ उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को दिए गए टेबलेट।
निखरेगी शिक्षा व्यवस्था:प्रश्नों का बखूबी उत्तर देगी ‘टीना'
07 Nov 2019
बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों के बच्चों में शैक्षिक गुणवत्ता को और निखारने के लिए बुधवार को एक कदम और बढ़ाया गया है। जागरूकता निर्माण के लिए हैसलफे फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से जिले के100 प्राथमिक विद्यालयों को टैबलेट का वितरण किया गया है। टेबलेट में शिक्षा सम्बंधी कई फीचर उपलब्ध हैं। खासकर टीना कार्यक्रम में 10 हजार प्रश्नों की श्रंखला मौजूद है। इसमें प्रश्न पूछते ही बच्चों को जवाब मिल जाएगा।
डीएम संजीव सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। डीएम ने शिक्षकों से कहा कि चयनित स्कूल के शिक्षक टैबलेट का सकारात्मक प्रयोग करें, यह स्कूल की परिसंम्पत्ति है। इसका व्यक्तिगत कार्य में प्रयोग न करें। बच्चों की झिझक दूर करनें के लिए ग्रुप स्टडी कराई जाए। अभी 100 स्कूल चयनित किए गए हैं, यदि रिजल्ट सकारात्मक रहा तो जनपद के अन्य स्कूलों में भी इसका प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से फाउंडेशन के अनिरुद्ध कुमार का धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि इसी तरीके से अपना योगदान देते रहें। जिससे शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन आए और हमारे बच्चों को बहुआयामी शिक्षा मिल सके।
हिन्दी अंग्रेजी दोनों भाषा का आप्सन: शिक्षकों को दिए गए टेबलेट में हिन्दी और अंग्रेजी में प्रश्न के उत्तर जाने जा सकेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग के जितेन्द्र सिंह ने बताया कि टेबलेट में 10 हजार प्रश्नों के उत्तर तत्काल मिल सकेंगे। यदि कोई उत्तर टीना द्वारा तत्काल नहीं दिया जा सकेगा तो वह अगले दिन उस प्रश्न का उत्तर आपको देगी। इसमें पांच लाख प्रश्नों के उत्तर समाहित करने की क्षमता है। टेबलेट की हर रोज मानिटरिंग होगी।
No comments:
Write comments