एमडीएम की संचालित रसोई अब बनेगी आदर्श
October 17, 2019
जागरण संवाददाता, फतेहपुर: बेसिक और माध्यमिक स्कूलों में संचालित रसोई को आदर्श बनाया जाएगा। केंद्र सरकार ने निर्णय लेते हुए आदर्श रसोई बनाने के लिए वर्ष 2006 के बाद फिर से 5,000 रुपये की धनराशि भी अवमुक्त की जाएगी। बीएसए ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को आदेशित किया है कि नए आदेश के तहत रसोई को आदर्श बनाने के लिए योगदान दें। शासनादेश में उल्लिखित बर्तन सहित अन्य सामानों की खरीददारी के लिए पारदर्शिता बनाएं।
केंद्र सरकार के निर्णय को अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने बीएसए के संज्ञान में डालते हुए अनुपालन किए जाने के आदेश दिए हैं। आदर्श रसोई में क्या क्या सामान होगा इसकी सूची भी भेजी। यह भी चेताया है कि आदर्श रसोई में इन सामग्री की जांच होगी। कोई भी खाद्य सामग्री को बंद डिब्बों में रखवाया जाए। आदेश की पूरी कॉपी संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक और प्रधानाध्यापक को उपलब्ध कराई जाए।
2006 के बाद फिर से मिलेगी पांच हजार रुपये की धनराशि, केंद्र सरकार के निर्णय पर रसोई का सामान खरीदा जाएगा
अपर मुख्य सचिव का आदेश प्राप्त हो गया है। एमडीएम की रसोई को आदर्श बनाने का काम किया जाएगा। इस योजना के तहत प्रत्येक रसोई के खाते में पांच हजार रुपये की धनराशि दिए जाने का प्राविधान है। योजना में पारदर्शिता बनी रहे इसके लिए सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है। हर ब्लाक में खरीददारी पर खंड शिक्षाधिकारी नजर रखेंगे जिससे कि धन के दुरुपयोग की संभावना न हो।
शिवेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए।
👉🏻 यहाँ क्लिक करके देखें विस्तृत निर्देश व जनपदवार धनराशि आवंटन
October 17, 2019
जागरण संवाददाता, फतेहपुर: बेसिक और माध्यमिक स्कूलों में संचालित रसोई को आदर्श बनाया जाएगा। केंद्र सरकार ने निर्णय लेते हुए आदर्श रसोई बनाने के लिए वर्ष 2006 के बाद फिर से 5,000 रुपये की धनराशि भी अवमुक्त की जाएगी। बीएसए ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को आदेशित किया है कि नए आदेश के तहत रसोई को आदर्श बनाने के लिए योगदान दें। शासनादेश में उल्लिखित बर्तन सहित अन्य सामानों की खरीददारी के लिए पारदर्शिता बनाएं।
केंद्र सरकार के निर्णय को अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने बीएसए के संज्ञान में डालते हुए अनुपालन किए जाने के आदेश दिए हैं। आदर्श रसोई में क्या क्या सामान होगा इसकी सूची भी भेजी। यह भी चेताया है कि आदर्श रसोई में इन सामग्री की जांच होगी। कोई भी खाद्य सामग्री को बंद डिब्बों में रखवाया जाए। आदेश की पूरी कॉपी संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक और प्रधानाध्यापक को उपलब्ध कराई जाए।
2006 के बाद फिर से मिलेगी पांच हजार रुपये की धनराशि, केंद्र सरकार के निर्णय पर रसोई का सामान खरीदा जाएगा
अपर मुख्य सचिव का आदेश प्राप्त हो गया है। एमडीएम की रसोई को आदर्श बनाने का काम किया जाएगा। इस योजना के तहत प्रत्येक रसोई के खाते में पांच हजार रुपये की धनराशि दिए जाने का प्राविधान है। योजना में पारदर्शिता बनी रहे इसके लिए सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है। हर ब्लाक में खरीददारी पर खंड शिक्षाधिकारी नजर रखेंगे जिससे कि धन के दुरुपयोग की संभावना न हो।
शिवेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए।
👉🏻 यहाँ क्लिक करके देखें विस्तृत निर्देश व जनपदवार धनराशि आवंटन
No comments:
Write comments