लखनऊ : ग्रीन बोर्ड से बच्चे सीखेंगे ज्यामितीय व रंगों का ज्ञान, परिषदीय स्कूलों में कक्षा-5 तक के छात्रों के लिए होगी व्यवस्था।
सौरभ शुक्ला ’ लखनऊ
ग्रीन बोर्ड से बच्चे सीखेंगे ज्यामितीय व रंगों का ज्ञान
- October 30, 2019
अब परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक से पांच तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों को ज्यामितीय और रंगों का ज्ञान देने के लिए अनोखी व्यवस्था बनाई जा रही है। इसके तहत विद्यालय में उनकी कक्षाओं में लगे बोर्ड का आकार और रंग बदलने की योजना है। पूरा प्रोजेक्ट डायट लखनऊ में हुए शोध से बनाया गया है। इसके तहत बच्चों की कक्षाओं में लगे बोर्ड अब सिर्फ चौकोर नहीं होंगे। उनका आकार किसी कक्षा में त्रिभुजाकार किसी में वर्गाकार तो किसी में चौकोर होगा। इससे बच्चों को बचपन से ही ज्यामितीय ज्ञान होगा।
बदला जाएगा रंग भी : अभी तक हम सब बोर्ड का रंग ब्लैक ही देखते आए हैं। अब उसका रंग हरा, पीला, सफेद, क्रीमी भी होगा। इससे बच्चों को रंगों को पहचानने में भी सुविधा होगी। विशेषज्ञों के अनुसार इस उम्र के बच्चे खेल-खेल में सबसे अधिक सीखते हैं।
ट्रेनिंग कर रही शिक्षिकाओं की मदद से हुआ शोध
डायट में ट्रेनिंग कर रही शिक्षिकाओं ने शोध कर यह प्रस्ताव बनाया है। क्योंकि बच्चे खेल-खेल में पचपन से ही जो चीजें देखते हैं। वह उन्हें याद रहती हैं। इस पर शिक्षिकाओं ने शोध किया था, तो सकारात्मक परिणाम आए।
शोध के बाद यह प्रस्ताव बनाया गया है। शासन से मंजूरी मिलते ही इसे पूरे प्रदेश में कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों के लिए परिषदीय विद्यालयों में यह व्यवस्था लागू की जाएगी।
-पवन कुमार, प्राचार्य डायट लखनऊ
डायट लखनऊ ने बनाया प्रस्ताव अब चौकोर ही नहीं, त्रिभुजाकार और वर्गाकार होंगे कक्षा में लगे बोर्ड, होगी सहूलियत
No comments:
Write comments