फतेहपुर : परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व अनुचरों की अवकाश प्रक्रिया व सेवा पुस्तिकाओं का रख रखाव मानव संपदा के जरिये ऑनलाइन किये जाने के संबंध में निर्देश जारी।
शिक्षकों को अब प्रेरणा एप / मानव संपदा से ही मिल सकेगा अवकाश।
बेसिक शिक्षा में आज से ऑनलाइन अवकाश शुरू
November 01, 2019
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : बेसिक शिक्षा विभाग में अवकाश लेने की पुरानी व्यवस्था पर शासन ने विराम लगा दिया है। तैयार किए गए मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से शिक्षक और शिक्षणोत्तर कर्मियों को अब अवकाश मिलेगा। सूबे में एक साथ लागू की जा रही व्यवस्था को अंतिम रूप देने के लिए जिले स्तर पर कवायद की जाती रही है। शासन ने साफ कर दिया है कि एक नवंबर से किसी को पुरानी व्यवस्था से अवकाश नहीं मिलेगा। अवकाश के लिए ऑन लाइन सिस्टम से आवेदन करना होगा।
शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग में मानव संपदा पोर्टल तैयार किया गया है। इस पोर्टल में शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और शिक्षणोत्तर कर्मियों का पूरा डाटा दर्ज है। पोर्टल के सुचारु रूप से काम करने के लिए महीनों से परीक्षण कराया जाता रहा है। संबंधित कर्मचारी का ब्यौरा ऑन लाइन होगा। मसलन किसी शिक्षक-कर्मचारी का गैर जनपद स्थानांतरण भी जाता है तो इसमें एक क्लिक के सहारे पूरा ब्यौरा देखा जा सकता है। वहीं आन लाइन अवकाश व्यवस्था, बचे अवकाश की स्थिति, वेतन, ज्वाइनिंग, विभागीय लाभ, कार्रवाई जैसे तमाम ¨बदु सर्विस बुक से दर्ज किए गए हैं। आगे आने वाले समय में यह समय समय पर दर्ज किए जाएंगे। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 1 नवंबर से आन लाइन अवकाश सिस्टम लागू हो रहा है। अब बीईओ के द्वारा अवकाश के लिए दिए जाने वाले कोड, प्रार्थना पत्र आदि पर किसी प्रकार का अवकाश नहीं मिलेगा। सारा काम मानव संपदा पोर्टल पर ही आन लाइन किया जा सकेगा। इसके लिए सभी खंड शिक्षाधिकारियों को विस्तार से समझा दिया गया है जिससे शिक्षक और शिक्षणोत्तर कर्मचारी ऑनलाइन सिस्टम का लाभ ले सकेंगे।
’>>शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, शिक्षणोत्तर कर्मियों पर होगा लागू
’>>मानव संपदा पोर्टल पर अवकाश के लिए करना होगा आवेदन
No comments:
Write comments