गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होगी प्रदेशस्तरीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता।
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होगी प्रदेशस्तरीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता
छात्रों के बैंड से निकलेगी राष्ट्रीय एकता की धुन, बैंड कंपटीशन से स्कूल देंगे एकता का संदेश।
जासं, लखनऊ : गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में आयोजित परेड में स्कूल बैंड के प्रतिभाग करने के लिए भारत सरकार द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। इसके आधार पर सूबे के छह जोनों में जोन स्तर पर स्कूल बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। देश भक्ति से ओतप्रोत धुनों को बजाकर दक्षता हासिल करने वाली टीम को दिल्ली में 26 जनवरी पर आयोजित परेड में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।
राज्य परियोजना निदेशक द्वारा जारी आदेश को लखनऊ जोन के सभी स्कूलों को भेज दिया है। राजधानी में भी प्रतियोगिता की तैयारियों के आदेश जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने जारी किए हैं। 15 नवंबर तक प्रत्येक जनपद की सर्वश्रेष्ठ दो स्कूल बैंड टीम एक बालक, एक बालिका की प्रविष्टियां राज्य परियोजना कार्यालय को देनी होंगी। जोन के हर एक जनपद से दो टीमों का चयन किया जाएगा। इसमें एक बालक दूसरी बालिका की टीम होगी। इसके बाद इनका जोन और फिर राज्य स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
‘राज्य परियोजना निदेशक से जारी किए आदेश को जोन के सभी जनपदों को जारी कर दिए गए हैं। उन्हें स्कूल बैंड प्रतियोगिता के मद्देनजर जनपद स्तर पर प्रतियोगिता कराकर दो टीमों का चयन करने के निर्देश दिए गए हैं।’
डॉ. दिनेश कुमार, मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी
No comments:
Write comments