बुलंदशहर : बीएसए कार्यालय में छलके जाम, वायरल वीडियो में दिखा बाबू निलंबित।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात एक बाबू का चौकाने वाला कारनामा सामने आया है। बाबू ने सभी मान-मर्यादाओं को ताक पर रखकर कार्यालय को मयखाना बनाकर जाम छलकाए। बाबू ने शाम के समय अपने केबिन में बैठकर शराब पी। शराब पीते हुए बाबू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बीएसए ने मामले में कार्रवाई करते हुए बाबू व एक चौकीदार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। डीएम ने मामले में बीएसए से रिपोर्ट तलब की है।
आए दिन किसी न किसी बात को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग सुर्खियों में रहता है। मगर अब विभाग के एक कनिष्ठ सहायक ने कार्यालय में नया कारनामा कर दिया। शाम ढलते ही बाबू ने कार्यालय को मयखाना बना दिया और जाम छलका दिए, इसका एक वीडियो मंगलवार सुबह वायरल हो गया। वीडियो में बाबू कुर्सी पर बैठा हुआ है सामने एक शराब की बोतल रखी हुई। इसके अलावा कुछ खाने का सामान भी रखा है। इसके अलावा एक अन्य युवक भी बाबू के साथ बैठा हुआ है और वह उससे वार्ता कर रहा है। शराब पीते हुए बाबू का यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो विभाग में हड़कंप में मच गया। बताया गया कि करीब तीन दिन पुराना बाबू का यह वीडियो है। विभाग के उच्चाधिकारियों के पास भी यह वीडियो पहुंच गया है। बीएसए अम्बरीश कुमार ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कनिष्ठ सहायक पुष्पेंद्र कुमार व एक चौकीदार अतुल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
No comments:
Write comments