यूपी बोर्ड : परीक्षा के लिए मेरिट के आधार पर बनेंगे केंद्र, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का भी होगा प्रयोग।
लखनऊ : यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए मेरिट के आधार पर केंद्र बनेंगे। संसाधन युक्त व माध्यमिक शिक्षा परिषद के मानकों पर खरे उतरने वाले विद्यालयों को मेरिट के आधार पर ही केंद्र बनाया जाएगा। तीसरी बार ऑनलाइन प्रणाली के तहत केंद्र निर्धारण से बोर्ड परीक्षा केंद्र के निर्धारण में होने वाली गोरखधंधे पर अंकुश लगाने का प्रयास भी रहेगा।
गौरतलब हो कि बीते वर्ष से पूर्व ऑनलाइन प्रणाली न होने के कारण केंद्र निर्धारण में जमकर लापरवाही बरते जाने के मामले सामने आते रहे हैं। केंद्र निर्धारण में धारण क्षमता, फर्नीचर, भवनों की संख्या, सीसी कैमरे समेत अन्य मानकों की अनदेखी की जाती रही है। इसका खामियाजा परीक्षार्थियों को बोर्ड परीक्षा के दौरान उठाना पड़ता था। इससे परिषद की साख पर भी सवाल खड़े होते रहे हैं। इतना ही नहीं परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए सेटिंग गेटिंग का खेल भी होता रहा। ऐसी अनियमितताओं पर अंकुश लगाने के मकसद से दूसरी बार ऑनलाइन केंद्र निर्धारण होगा।
No comments:
Write comments