फतेहपुर : राज्य शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार में तीन शिक्षकों ने बढ़ाया जिले का मान, लखनऊ में हुआ सम्मान, बेसिक शिक्षा मंत्री ने किया सम्मानित।
मिशन संवाद की कार्यशाला में सम्मानित हुए शिक्षक
October 25, 2019
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : जिले में मिशन संवाद कार्यक्रम में नाम रोशन करने के बाद लखनऊ के आरएलबी इंटर कॉलेज में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में जिले के तीन शिक्षकों को सम्मानित किया गया है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षकों के स्व योगदान की सराहना की गई।
प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में प्राथमिक विद्यालय अस्ती की प्रधानाध्यापिका आसिया फारूकी, प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर की प्रधानाध्यापिका गीता यादव और प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक बबलू सोनी का चयन हुआ था। 23 अक्टूबर से शुरू हुई दो दिवसीय कार्यशाला में तीनों शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने विचार रखे। शिक्षा के संवर्धन के लिए किए जा रहे प्रयासों को रखा तो चयन समिति भी सकते में आ गई। विद्यालय में नवाचारी प्रयोग के बल पर शिक्षा को उन्नति के शिखर पर पहुंचाने के रिकार्ड भी रखे। जिस पर तीनों शिक्षकों को गुरुवार को सम्मानित किया गया। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने तीनों शिक्षकों को शुभकामनाएं दी हैं।
No comments:
Write comments