अमेठी : शिक्षा और स्वास्थ्य पर होगा नया प्रयोग : राज्यपाल।
जागरण संवाददाता, अमेठी: जिले की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने नए प्रयोग करने की सलाह अधिकारियों और शिक्षकों को दी है। मंगलवार को जिला अस्पताल व विद्यालयों के निरीक्षण के उपरांत उन्होंने मुंशीगंज के एचएएल गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी को निर्देशित किया।
एक शिक्षा और स्वास्थ्य पर होगा नया प्रयोग : राज्यपाल
- October 23, 2019
राज्यपाल और सांसद ने जिले के अधिकारियों शिक्षकों और स्वास्थ्य विभाग के लोगों के साथ बैठक कर ‘पढ़े अमेठी’ के नाम से एक नया प्रोग्राम शुरू करने का निर्देश दिया। टीवी मुक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों को एक-एक बच्चे को गोद लेने का निर्देश दिया। शून्य से अठारह साल की उम्र के बच्चों को छह माह के भीतर स्वस्थ करने की जिम्मेदारी जिले के आठ स्वयंसेवी संगठनों को सौंपी गई है।
No comments:
Write comments