प्रयागराज : ओएमआर शीट पर विद्यार्थी देंगे परीक्षा, आठ नवम्बर को परिषदीय और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में होगी परीक्षा।
जासं, प्रयागराज : परिषदीय और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के विद्यार्थियों की शैक्षिक स्तर के आकलन के लिए आठ नवंबर को लर्निग आउटकम के तहत परीक्षा होगी। इसमें प्रश्नपत्र बहुविकल्पीय होंगे। कक्षा पांच, छह, सात और आठ के विद्यार्थी पहली बार ओएमआर शीट पर परीक्षा देंगे। यह परीक्षा इन्हीं चार कक्षाओं के छात्र-छात्रओं के लिए है।
ओएमआर शीट पर विद्यार्थी देंगे परीक्षा
- October 30, 2019
प्रश्नपत्रों की छपाई की जिम्मेदारी डायट प्राचार्य को दी गई है। इसके लिए टेंडर करा दिया गया है। परीक्षा में जिले के 147717 विद्यार्थी शामिल होंगे। विद्यालय स्तर पर परीक्षा आठ नवंबर को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी। परीक्षा में विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक विद्यालय के लिए पर्यवेक्षक की नियुक्ति खंड शिक्षा अधिकारी करेंगे, लेकिन पर्यवेक्षक दूसरे विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अथवा सहायक अध्यापक होंगे। खास बात यह कि पर्यवेक्षकों को दो दिन पहले इसकी जानकारी दी जाएगी कि उनकी ड्यूटी कहां लगाई गई है।
आकस्मिक ड्यूटी के लिए कुछ पर्यवेक्षक प्रतीक्षा सूची में भी रखे जाएंगे, जो बीआरसी पर उपस्थित रहेंगे। बहुविकल्पीय प्रश्नपत्र में ए, बी, सी और डी विकल्प होंगे। सही उत्तर पर काले अथवा नीले पेन से विद्यार्थियों को गोला करना होगा। परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाएं ब्लॉक संसाधन केंद्रों (बीआरसी) में सीलबंद पैकेट में जमा होंगी। कापियों के मूल्यांकन के लिए प्रति छात्र तीन, डाटा एंट्री के लिए चार और अनुश्रवण के लिए प्रत्येक बीआरसी को दो हजार रुपये दिए जाएंगे। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद ऑनलाइन फीडिंग तय समय सीमा में कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।
बहुविकल्पीय होगा प्रश्नपत्र, बीआरसी में जांची जाएंगी उत्तर पुस्तिकाएं
परीक्षा कराने के संबंध में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों की दो बार बैठक हो चुकी है। उन्हें राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान के निर्देशों से अवगत करा दिया गया है। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन डीएलएड और विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षुओं से कराया जाएगा। - विनोद कुमार मिश्र, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान
No comments:
Write comments