इस वर्ष अल्पसंख्यक समुदाय की तीन लाख बच्चियों को वजीफा,
October 30, 2019
जासं, नई दिल्ली : मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन की सामान्य सभा की 70 वी बैठक मंगलवार को हुई। अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय अल्पसंखयक कार्य मंत्री व फांउडेशन के अध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर इस साल तीन लाख बच्चियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। आजाद एजुकेशन फाउंडेशन 6 अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदायों- जैन, पारसी, बौद्ध, ईसाई, सिक्ख एवं मुस्लिम समुदाय की आर्थिक रूप से कमजोर 3 लाख बच्चियों को बेगम हजरत महल योजना में छात्रवृति देगा। गत वर्ष दो लाख बच्चियों को छात्रवृति दी गई थी। यह छात्रवृति ऑनलाइन सीधे बच्चियो के खाते में दी जाती है।
नकवी ने बताया कि 31 अक्तूबर के बाद आवेदनों को सूचीबद्ध कर इस पर कार्य शुरू हो जाएगा। इस मौके पर फाउंडेशन के सचिव रिजवान उर रहमान, उपाध्यक्ष अशफाक सैफी, कोषाध्यक्ष शाकिर अंसारी, सदस्य सरदार एस पी सिंह, शाहिद रिज़वी, नफ़ीस अहमद, सालिम हुसैन, शेख़ अब्दुल करीम, मुन्नवरी बेगम, एस नकवी, इम्तियाज़ आलम एवं शाहीन अख्तर आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Write comments