कर्मचारी विरोधी नीति अपनाए है सरकार, सरकार की नीतियां शिक्षकों के खिलाफ, 21 को देंगे लखनऊ में धरना
18 Nov 2019
प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को शिक्षक भवन साउथ मलाका में हुई। जिसमें 21 नवंबर को लखनऊ में आयोजित प्रदर्शन की तैयारियों की समीक्षा की गई। शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी ने कहा ‘वर्तमान सरकार की नीतियां शिक्षकों के विपरीत दिखाई पड़ रही हैं तथा पुरानी पेंशन, निशुल्क चिकित्सा सुविधा, प्रेरणा एप तथा शिक्षक सम्मान की रक्षा व माध्यमिक विद्यालयों में पदों की कटौती आदि के विरोध में प्रदेश का शिक्षक आंदोलित है।
आंदोलन के इसी क्रम में शिक्षक महासंघ के बैनर तले 21 नवंबर को लखनऊ के इको गार्डन में विशाल प्रदर्शन आयोजित किया गया है जिसमें प्राथमिक, माध्यमिक, उर्दू, उच्च शिक्षा आदि से संबंधित शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। माध्यमिक शिक्षक संघ शिक्षक महासंघ का प्रमुख घटक होने के नाते प्रयागराज से भारी संख्या में लोगों को धरना प्रदर्शन में प्रतिभाग करने की उन्होंने अपील की। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामप्रकाश पांडेय व संचालन जिला मंत्री अनुज कुमार पांडेय ने किया।
बैठक को प्रदेश मंत्री कुंज बिहारी मिश्रा, मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र शुक्ला, वरिष्ठ शिक्षक नेता महेश दत्त शर्मा आदि ने भी संबोधित किया। मंडलीय मंत्री जगदीश प्रसाद, उपाध्यक्ष डॉ. जयप्रकाश शर्मा, राजेश यादव, अशोक कुमार, वेद प्रकाश भगत, रविंद्र त्रिपाठी, उमेश द्विवेदी आदि रहे।
No comments:
Write comments