स्थानांतरण से 50 फीसद पद भरने का मिलेगा लाभ
- November 25, 2019
दोनों नगरीय क्षेत्रों में कुल 64 परिषदीय विद्यालयों में कुल 48 शिक्षक-शिक्षिकाएं और शिक्षामित्र तैनात हैं। शिक्षकों की कमी के चलते पठन पाठन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। नई भर्तियों का लाभ शहरी क्षेत्रों को नहीं दिया जाता है। जिले के अंदर ग्रामीण से नगरीय क्षेत्र में तबादले और संबद्धता पर रोक लगी हुई थी। हर साल शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने से मुश्किल बढ़ती ही जा रही थी। स्थानांतरण की समूची प्रक्रिया को अब वरिष्ठता के आधार पर नए सत्र के पहले किया जाना है। प्रक्रिया पूरी होने पर नगरीय क्षेत्र को 74 शिक्षक मिल जाएंगे। मुख्यालय के विद्यालयों को 54, ¨बदकी नगरी क्षेत्र को 20 शिक्षक मिलेंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि नगरीय क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है। शासन के नए आदेश से जिला मुख्यालय और ¨बदकी नगर क्षेत्र के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को लाभ मिल सकेगा। ग्रामीण क्षेत्र से नगरीय क्षेत्र में शर्तो के साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं की तैनाती की जाएगी।
No comments:
Write comments