निरीक्षण में गायब मिले शिक्षक
- November 02, 2019
निरीक्षण-एक: बीएसए और एमडीएम के जिला समन्वयक आशीष दीक्षित सबसे पहले कंपोजिट मुराइन टोला पहुंचे। स्कूल में अध्यापक उपस्थित रहे तो शिक्षामित्र बिना सूचना के गायब मिले। तहरी में मानक के अनुसार सोयाबीन व अन्य सब्जियों का अभाव पाया। पुस्तकालय में किताबों की सूची नहीं मिली, खेल किट भी नहीं उपलब्ध थी। छात्रों में जूतों का अभी तक वितरण न होने की बात भी सामने आई। इस सब पर उन्होंने प्रधानाध्यापिका का एक दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए।
निरीक्षण-दो: कंपोजिट विद्यालय पुलिस लाइन में प्रधानाध्यापक गैर हाजिर पाए गए। दोपहर 12:45 तक छात्र उपस्थिति दर्ज नहीं की गई थी। एमडीएम की पंजिका अपूर्ण मिली। पूरे स्टाफ से एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया और प्रधानाध्यापक से जवाब तलब किया गया।
निरीक्षण-तीन: प्राथमिक विद्यालय त्रिलोकीपुर के निरीक्षण में सभी अध्यापक उपस्थित पाए तो एमडीएम मेन्यू के अनुसार ठीक पाया। शौचालय और हैंडपंप की दशा अच्छी होने पर संतोष जाहिर किया।
निरीक्षण-चार : उच्च प्राथमिक विद्यालय त्रिलोकीपुर के निरीक्षण में सभी अध्यापक उपस्थित पाए गए तो मिड डे मील मेन्यू के अनुसार मिला। छात्र संख्या कम पाए जाने पर स्टाफ को जमकर फटकार लगाई। पूरे स्टाफ को एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण देने के आदेश दिए।
कंपोजिट विद्यालय मुराईन टोला का निरीक्षण करते बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह’ जागरण
No comments:
Write comments