हरदोई : छह फर्जी शिक्षकों की सेवा समाप्त, रिपोर्ट के आदेश, एसआईटी की जांच में जाली पाए गए प्रमाणपत्र, लपेट में आ सकते हैं अभी भी कई शिक्षक।
जांच में जुटी टीम
6 फर्जी शिक्षकों की सेवा समाप्त, रिपोर्ट के आदेश
22 Nov 2019
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव ने फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी पाने वाले छह शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी हैं। इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के भी आदेश दिए हैं।
बीएसए ने बताया कि विभिन्न स्तर पर हुई विभागीय जांच के दौरान जालसाजी का पता चला। एसआईटी की जांच में भी इनके प्रमाणपत्र जाली पाए गए थे। इस पर सहायक अध्यापक रविकुमार सिंह प्राथमिक विद्यालय देवनाथपुर ब्लाक बेहन्दर, राजवती प्राथमिक विद्यालय तकिया कपूरपुर ब्लॉक अहिरोरी, भुवनेश कुमार प्राथमिक विद्यालय प्रतिपालपुर ब्लॉक हरपालपुर, रामलखन उच्च प्राथमिक विद्यालय कौड़िया ब्लॉक भरावन, शेलेन्द्र सिंह उच्च प्राथमिक स्कूल पिपरी व अशोक कुमार उच्च प्राथमिक स्कूल उतरा ब्लॉक हरियावां की सेवा समाप्त करने की कार्रवाई की गई है। इन्होंने डॉ भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा से 2004-05 में फर्जी व टेम्पर्ड बीएड की डिग्री ली थी। जिले में बड़े पैमाने पर फर्जी शिक्षको की नियुक्ति हुई थी। अभी भी कई शिक्षक लपेटे में आ सकते हैं। एक दशक पहले विभागीय मिलीभगत भी सामने आ चुकी है। बीएसए का कहना है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी आरपी भार्गव, चन्द्रशेखर यादव, सोमनाथ विश्वकर्मा, सांत्वना शुक्ला, फूलचन्द्र को रिपोर्ट दर्ज कराने की जिम्मेदारी दी गई है।
' एसआईटी की जांच में भी इनके प्रमाणपत्र जाली पाए गए थे
No comments:
Write comments