बेसिक शिक्षा विभाग में ऑनलाइन अवकाश लेने और स्वीकृत किये जाने की व्यवस्था पर उप्रजूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने कड़ा एतराज जताया है। संघ के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को बीएसए को पत्र देकर व्यवस्था की खामियां गिनाई और इसे लागू करने के तौर तरीकों को अनुचित व अव्यवहारिक बताया।
संघ के जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर पाण्डेय व महामंत्री बाल विनोद शुक्ल ने शुक्रवार को बीएसए कार्यालय में ज्ञापन पत्र सौंपा। उन्होंने ऑनलाइन अवकाश व्यवस्था के प्रावधानों, प्रक्रियाओं और लागू करने के तौर तरीकों पर आपत्ति जताई। संघ का कहना है कि बेसिक शिक्षा नियमावली में संशोधन के बिना कोई नई व्यवस्था लागू करना विधि विरुद्ध है। संघ ने अनुचित तरीके से लागू कराए जा रहे अव्यवहारिक व्यवस्था को समाप्त करने की मांग की है। संघ का कहना है कि शिक्षकों को विभाग द्वारा मोबाइल नहीं दिए जाने से ऑनलाइन अवकाश लागू करना अनुचित है। ऑनलाइन व्यवस्था में अवकाश प्रार्थनापत्र देने, अवकाश स्वीकृत या अस्वीकृत होने का लिखित प्रमाण न होने से शिक्षकों को भविष्य में असुविधा होगी। संयोगी व चिकित्सकीय अवकाश आपातकालीन परिस्थितियों में लिए जाते हैं।
No comments:
Write comments