देवरिया : विरोध में आवाज उठाने वाले भी एआरपी बनने को आतुर, एआरपी के पदों पर आवेदन करने वालों में शिक्षक संघ के पदाधिकारी भी शामिल
जिले में एआरपी के पदों पर आवेदन करने वालों में शिक्षक संघ के पदाधिकारी भी शामिल हैं। यह हाल तब है जब शिक्षक संगठन खुद एआरपी व्यवस्था का विरोध कर रहे हैं और शिक्षकों से आवेदन नहीं करने का अनुरोध कर रहे हैं।
एकेडमिक रिसोर्स परसन (एआरपी) के 85 पदों के सापेक्ष कुल 58 आवेदन आए हैं। इसमें से एक आवेदक तो एक संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष बताए जाते हैं। वहीं दूसरे आवेदक जिला कार्यकारिणी के एक पदाधिकारी के करीबी रिश्तेदार हैं। जानकारों की मानें तो दोनो आवेदक का संबंध एक ही संगठन से है। इसकी चर्चा शिक्षकों के बीच आम हो गई है। इस बीच आवेदन की तिथि आगे खिसकने के बाद अन्य संगठनों के पदाधिकारी भी सतर्क हो गए हैं। वह एसएसए कार्यालय में पहुंचकर आवेदकों की लिस्ट खंगालने की जुगत में हैं। एक अन्य संगठन के पदाधिकारी तो आवेदन कर चुके शिक्षकों से बाकायदा परीक्षा नहीं देने की अपील करते घूम रहे हैं। इसको लेकर विभागीय हलकों में काफी हलचल है।
आवेदकों में अधिकांश रह चुके हैं एबीआरसी: सूत्रों की मानें तो एआरपी पद के आवेदकों में से 75 फीसदी आवेदक ऐसे हैं जो पहले कभी न कभी एबीआरसी रह चुके हैं या हाल ही में कार्यरत रहे हैं। इसमें सदर बीआरसी से हाल ही में कार्यरत रहे तीन एबीआरसी ने आवेदन किया है। इसमें से दो पुरुष और एक महिला एबीआरसी बताई जा रही हैं।
इसी तरह रुद्रपुर, गौरीबाजार, बैतालपुर समेत अन्य ब्लॉकों से भी कार्यरत रहे कुछ एबीआरसी ने आवेदन किया है।
No comments:
Write comments