परिषद सचिव व लोकसेवा आयोग अध्यक्ष को अभद्र मैसेज करने वाला दिल्ली में गया पकड़ा, बहन के ट्रांसफर के लिए किया था यह कारनामा।
_____________________________________
बेसिक शिक्षा परिषद की सचिव व लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को कॉल करने और अभद्र मैसेज करने के चलते एफआईआर दर्ज, जांच शुरू।
एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने सर्विलांस टीम को भी सक्रिय कर दिया था। बताया जा रहा है कि कॉलर की लोकेशन अलीगढ़ में थी। उसने खुद भी अपना नाम व पता बताया था। सिविल लाइंस में एफआईआर के बाद दरोगा भारत सिंह को विवेचना दी गई। सिविल लाइंस पुलिस ने बताया कि पुलिस की एक टीम आरोपी को गिरफ्तार करने गई है। बताया जा रहा है जिस नंबर से कॉल किया गया वह सिम किसी महिला के नाम से है और सिम की लोकेशन दिल्ली में मिल रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी भाजपा नेता है कि नहीं, पता गिरफ्तारी के बाद ही चलेगा।
दो शिक्षकों के म्यूच्यूअल ट्रांसफर का दबाव बनाने के लिए परिषद सचिव को भेजा था अभद्र मैसेज।
● चार बार किया था अध्यक्ष को कॉल
No comments:
Write comments