राज्य के सरकारी स्कूलों में वर्चुअल क्लास रूम के जरिए ऑनलाइन पढ़ाई का रास्ता खुल गया। शनिवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तपोवन स्थित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में समग्र शिक्षा अभियान के वर्चुअल क्लासरूम प्रोजेक्ट का उदघाटन किया। इस प्रोजेक्ट के तहत चिह्नित 500 माध्यमिक स्कूलों में से 150 माध्यमिक स्कूल ऑनलाइन सिस्टम से जुड़ गए। बाकी 350 को पंद्रह दिन के भीतर जोड़ दिया जाएगा।
सीएम ने कहा कि राज्य में 1200 स्कूलों को इस प्रोजेक्ट में शामिल किया जाएगा। वर्ष 2010-11 में मंजूर इस प्रोजेक्ट के लागू में होने में विलंब पर सीएम ने अफसोस जताया। उन्होंने यह भी कहा कि 18 घंटे स्कूल भवन खाली रहते हैं। इन 18 घंटे में इनका इस्तेमाल महिला सशक्तिकरण, कृषि विकास समेत अन्य अहम कार्यों में किया जा सकता है।
देश का पहला राज्य बना उत्तराखंड:
शिक्षा सचिव आर.मीनाक्षीसुंदरम ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के शुरू होने उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है जिसने इतने बड़े पैमाने पर वर्चुअल क्लासरूम शुरू किया। इसकी मदद से राज्य के दूरदाराज क्षेत्रों के छात्रों को भी पढ़ाई के लिए उचित मार्गदर्शन और सामग्री मिल सकेगी।
No comments:
Write comments