परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाएंगे एसडीएम और बीडीओ
- November 02, 2019
एसडीएम प्रहलाद सिंह चारों ब्लाक के बीईओ, बीडीओ के साथ शुक्रवार को बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा कराई जाने वाली लर्निग आकलन परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की। इसके बाद प्राथमिक विद्यालयों का शैक्षिक स्तर सुधारने पर चर्चा की। एसडीएम ने कहा हफ्ते में एक प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने का कार्यक्रम सभी अधिकारी तय करें। किस दिन कौन अधिकारी किस स्कूल में बच्चों को पढ़ेगा इसका कार्यक्रम भी जारी होने लगे। उन्होंने कहा खुद भी हफ्ते में एक दिन स्कूल में पहुंचेंगे। वहां पर बच्चों को पढ़ाने के साथ अभिभावकों से भी बात करेंगे। बैठक में एमडीएम की गुणवत्ता में सुधार के साथ स्कूलों के किचेन गार्डेन तैयार करवाने के लिए बीईओ को निर्देश दिए गए। इस बैठक में बीईओ राजीव गंगवारा, पुष्पाराज सिंह, अनीता शाह, कृपा शंकर यादव के अलावा बीडीओ देवमई पारुल कटियार मौजूद रहीं।
बीडीओ व बीईओ के साथ बैठक करते बिदंकी एसडीएम प्रहलाद सिंह ’ जागरण
’>>प्रशासन, विकास व शिक्षा विभाग के अफसरों की बैठक
’>>शिक्षा के स्तर सुधारने के साथ एमडीएम की गुणवत्ता पर जोर
No comments:
Write comments