सीबीएसई ने सभी स्कूलों से 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 16 से 30 दिसंबर तक कराने का निर्देश दिया है। प्री-बोर्ड परीक्षा के लिए बोर्ड की समयसारणी जारी कर दी गई है। परीक्षाएं विद्यालयों को दो पालियों में से किसी एक पाली में कराने का निर्देश दिया गया है। सुबह की पाली में सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे एवं शाम की पाली में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक प्री-बोर्ड परीक्षाएं कराई जा सकती हैं।
नई दिल्ली | एजेंसी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं के लिए सभी विषयों में उत्तीर्ण होने के लिए अंकों की व्यवस्था (पैटर्न) में बदलाव किया है। नई व्यवस्था के तहत जिन विषयों में प्रायोगिक परीक्षा नहीं होती है, उनमें अब छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन के अंक भी जोड़े जाएंगे।
बोर्ड ने तय किया है कि 10वीं के छात्रों को उत्तीर्ण होने के लिए हर विषय में सैद्धांतिक और प्रायोगिक परीक्षा को मिलाकर 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे। वहीं, 12वीं के छात्रों को प्रायोगिक, सैद्धांतिक परीक्षा के साथ ही आंतरिक मूल्यांकन में भी अलग-अलग 33 फीसदी अंक लाना जरूरी होगा। छात्रों पर बोझ कम करने के लिए बोर्ड 10वीं कक्षा में मार्च 2020 को समाप्त सत्र से गणित विषय में दो स्तरीय परीक्षा भी लेने जा रहा है।
स्कूलों को मानदंड की जानकारी : सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भाषा को बताया कि स्कूलों को पास अंक मानदंड की जानकारी उपलब्ध करा दी गई है। इस बारे में एक परिपत्र भी जारी किया गया है। इसमें विषयवार अंक और उसके हिसाब से पास करने के अंक का ब्योरा दिया गया है।
No comments:
Write comments