RTE : शिक्षा के अधिकार के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश लेने वाले बच्चों को फीस प्रतिपूर्ति के लिए प्रोफार्मा जारी।
स्कूलों को फीस प्रतिपूर्ति के लिए प्रोफार्मा जारी
November 01, 2019
जासं, लखनऊ : शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की फीस प्रतिपूर्ति के लिए बेसिक शिक्षा कार्यालय द्वारा करीब 600 विद्यालयों को प्रोफार्मा जारी किया गया है। प्रोफार्मा भरकर विद्यालय प्रबंधन को बीएसए कार्यालय में जल्द जमा करना होगा।
प्रोफार्मा जमा होने के बाद बेसिक शिक्षा कार्यालय द्वारा शासन को डिटेल्स भेजी जाएगी। जानकारी के मुताबिक, विद्यालयों से दाखिला लेने वाले छात्रों की संख्या और कक्षावार विवरण मांगा गया है। विद्यालयों से सारा ब्योरा लेकर इसे कंप्यूटर पर फीड कर शासन को भेजा जाएगा, ताकि शासन द्वारा फीस का भुगतान कराया जाए। बीएसए डॉ. अमरकांत सिंह ने बताया कि 600 स्कूलों में करीब 4500 बच्चों के दाखिल हुए हैं। जिन विद्यालयों ने दाखिले नहीं लिए हैं उन्हें नोटिस भी भेजी गई है।
No comments:
Write comments