प्रशिक्षण शिविर में शिक्षक और शिक्षका ने लगाए ठुमके, VIDEO वायरल होने पर दो निलंबित
जालोर. राजस्थान के जालोर (Jalore) जिले में इन दिनों एक शिक्षक व शिक्षिका (teacher) का ठुमका (dance) लगाने का वीडियो (video) जबरदस्त वायरल (viral) हो रहा है. जिले के सायला उपखंड क्षेत्र में शिक्षकों का प्रशिक्षण शिविर चल रहा था, जिसमें शिविर के दौरान एक शिक्षक व शिक्षिका हिंदी गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इतना ही नही दोनों इस दरमियान ठुमके भी लगा रहे हैं. वहीं दर्शन बने दूसरे शिक्षक भी जमकर ठहाके लगाते वीडियो में नजर आ रहे हैं.
नागिन डांस पर जमकर लगाए ठुमके
मामला जिले के सायला उपखंड क्षेत्र का है, जहां प्रशिक्षण शिविर के दौरान महिला शिक्षिका और एक शिक्षक गानों पर डांस करते हुए दिखाई दिए. शिक्षक और शिक्षिका नागिन डांस (nagin dance) पर भी जमकर नाचे, इसी बीच वहां मौजूद दूसरे टीचर भी ठहाके लगाते नजर आए.
No comments:
Write comments