एटा-मैनपुरी में 190 फर्जी शिक्षकों की सेवा समाप्त, एसआईटी जांच में बीएड की डिग्रियां मिली थीं फर्जी।
मैनपुरी में 74 टीचर बर्खास्त, 10 साल में मिला वेतन भी वसूला जाएगा• एनबीटी, मैनपुरी : मैनपुरी में एसआईटी जांच में फर्जी घोषित बेसिक शिक्षा विभाग के 74 शिक्षक शनिवार को बर्खास्त कर दिए गए। सभी की डिग्री आगरा के डॉ. आंबेडकर विवि की है। कुछ की डिग्री फर्जी मिली तो कुछ की मार्कशीट में अंक बढ़ाए गए हैं। एसआईटी की जांच के बाद जिला चयन समिति ने सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश खंड शिक्षाधिकारियों को दिए हैं। ये शिक्षक पिछले 10 साल से बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहे थे। सभी बर्खास्त किए गए फर्जी शिक्षकों से 10 साल का वेतन भी वसूल किया जाएगा।
बता दें कि डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से वर्ष 2004-05 में बीएड करने वाले मैनपुरी जिले के 78 शिक्षकों को एसआईटी ने फर्जी घोषित किया था। नवंबर 2017 में एसआईटी ने इन शिक्षकों की बर्खास्तगी के लिए सीडी बीएसए कार्यालय को भेजी थी।
No comments:
Write comments