पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले इस बार 10 लाख 55 हजार अधिक गरीब व जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को पढ़ाई जारी रखने के लिए फीस भरपाई और छात्रवृत्ति की सरकारी मदद दी गई है।
समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 में सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक व अन्य पिछड़ा वर्ग के कुल 5666996 छात्र / छात्राओं को छात्रवृत्ति की धनराशि 3554.44 करोड़ रुपये बैंक खातों में भेजी गई है। पिछले वित्तीय वर्ष 2018-19 में इन सभी वर्गों के 4611749 छात्र / छात्राओं को छात्रवृत्ति की 3316.60 करोड़ रुपये की राशि बैंक खातों में भेजी गई थी। इस बार पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 1055247 (23 प्रतिशत) अधिक छात्र-छात्राएं सरकारी मदद से लाभान्वित हुए हैं।
No comments:
Write comments