एससी - एसटी के सभी, सामान्य के 85 फीसदी छात्रों को शुल्क भरपाई, समाज कल्याण के प्रस्ताव ओर लगी मुहर।
अब राज्य के अनुसूचित जाति व सामान्य वर्ग के गरीब जरूरत मंद छात्र छात्राओं को समाज कल्याण विभाग पहले फीस भरपाई की राशि देगा। फिर छात्रवृत्ति मिलेगी।
शुक्रवार की रात ये फैसला हुआ। इस प्रस्ताव पर काफी दिनों से विचार विमर्श चल रहा था। आखिरकार मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद इस प्रस्ताव को लागू कर दिया गया है। गणतंत्र दिवस पर अवध शिल्प ग्राम में मुख्यमंत्री इस योजना के तहत फीस भरपाई के चेक वितरित करेंगे।
समाज कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब छात्रवृत्ति और फीस भरपाई के लिए आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति व सामान्य वर्ग के गरीब छात्र छात्राओं की पढ़ाई फीस न भरने की वजह से नहीं रुकेगी। अब तक फीस भरपाई और छात्रवृत्ति की राशि एक साथ बंटने से आवेदन करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को यह लाभ नहीं मिल पाता था। शैक्षिक सत्र 2019-20 में आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति के शत प्रतिशत और सामान्य वर्ग के 85 प्रति शत छात्र छात्राओं को फीस भरपाई की सरकारी मदद मिल जाएगी। इनमें अनुसूचित जाति के 12 लाख और सामान्य वर्ग के 7 लाख छात्र छात्राएं शामिल हैं।
No comments:
Write comments