फतेहपुर : अवशेष ARP पदों हेतु पुनः बढ़ाई गई आवेदन की तिथि।
फतेहपुर : खाली पड़े एआरपी पदों को भरने की कवायद शुरू।
फतेहपुर : सह ब्लॉक समन्वयक के पदों को खत्म करके एआरपी (एकेडमिक रिसोर्स पर्सन) पद चालू सत्र में सृजित किया गया था। शिक्षक संगठन के भारी विरोध के चलते नए पदों को भरने की व्यवस्था औंधे मुंह गिर गई थी।
जिले के 70 एपी पदों में महज 30 पद भरने के बाद प्रथम चरण की प्रक्रिया पूरी हो गई थी। अब फिर से रक्त पदों को भरे जाने की कवायद शुरू की गई है। जिले के सभी 13 ब्लाकों में 5-5 एआरपी के हिसाब से 70 पदों को भरा जाना है। एआरपी चयन को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने विरोध दर्ज कराया था। इसके साथ ही यह भी चेतावनी दी थी कि एमपी में प्रतिभाग करने वालों से संगठन नाता नहीं रखेगा।
करीब 50 शिक्षक साथियों को संगठन | के बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। अतः केवल 30 पद ही भरे जा सके थे। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एआपी पदों को भरे जाने के लिए फिर से प्रक्रिया आयोजित की गई है। 15 जून को 5 बजे तक इच्छुक शिक्षक-शिक्षिकाएं आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें त्रि स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होकर एआरपी चयन का लाभ दिया जाएगा।
---------- -------- --------- --------- ------ -------- ---- -------
फतेहपुर : अवशेष ARP पदों हेतु पुनः विज्ञप्ति जारी, 30 जनवरी आवेदन की अंतिम तारीख।
फतेहपुर : ARP बनने को एक मौका और, 30 जनवरी आवेदन की आखिरी तारीख।
📌 फतेहपुर : एआरपी हेतु क्लिक करके डाउनलोड करें आवेदन पत्र
👉 http://www.primarykamaster.in/2019/11/blog-post_59.html
No comments:
Write comments