बिगड़ा समीकरण
लर्निंग आउटकम परीक्षा के आड़े आई शिक्षकों की कमी
19 को यूपी बोर्ड की कोई बड़ी परीक्षा नहीं है। लर्निंग आउटकम के लिए हमने सबके ड्यूटी चार्ट बना लिए हैं। कोई दिक्कत नहीं आएगी।- विजय किरन आनंद, डीजी, स्कूली शिक्षा
मोहनलालगंज ब्लॉक को ही लिया जाए, तो यहां शिक्षक, अनुदेशक और शिक्षामित्र मिलाकर करीब 1,100 लोग कार्यरत हैं। इनमें 150 शिक्षकों की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में लगी है। तकरीबन इतने ही शिक्षक निष्ठा ट्रेनिंग में लगाए गए हैं। वहीं, 50 से ज्यादा शिक्षिकाएं चाइल्ड केयर लीव पर हैं। इस तरह यहां 750 शिक्षक ही परीक्षा करवाने के लिए उपलब्ध होंगे। वहीं, जारी गाइडलाइंस के हिसाब से परीक्षा के लिए हर स्कूल में कम से कम 4 शिक्षक मय हेडमास्टर का मानक है। मोहनलालगंज ब्लॉक में 245 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल हैं, जिनमें परीक्षा के लिए 980 शिक्षकों की जरूरत है। बेसिक शिक्षकों की ड्यूटी के कारण ऐसा हाल प्रदेश के ज्यादातर ब्लॉकों का भी है।
मोहनलालगंज ब्लॉक में 980 शिक्षकों की जरूरत•एनबीटी ब्यूरो, लखनऊ: यूपी बोर्ड परीक्षाओं के कारण 19 फरवरी को होने वाली बेसिक शिक्षा परिषद की लर्निंग आउटकम परीक्षा पर संकट आ गया है। 18 फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा में तमाम बेसिक शिक्षकों की भी ड्यूटी कक्ष निरीक्षक या रिलीवर के तौर पर लगा दी गई है। ऐसे में कई बेसिक स्कूलों में लर्निंग आउटकम परीक्षा करवाने के लिए शिक्षकों की कमी पड़ गई है। वहीं, बेसिक शिक्षा विभाग का दावा है कि इस कमी को दूर कर लिया जाएगा।
प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों ने क्या सीखा, इसके आकलन के लिए लर्निंग आउटकम मॉड्यूल तैयार किया गया है। पहले परीक्षाएं 14 फरवरी को होनी थीं, जिन्हें टालते हुए 19 फरवरी को करवाने का फैसला लिया गया। इस बीच प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की बोर्ड परीक्षाओं में ड्यूटी लगने से इस परीक्षा का समीकरण बिगड़ गया है।
No comments:
Write comments