कोरोना के चलते ई लर्निंग को बढ़ावा देने हेतु डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का प्रयोग करने हेतु MHRD द्वारा विवरण व पत्र जारी
CBSE: शिक्षक बनाएंगे WhatsApp पर ई लर्निंग ग्रुप
इन सरकारी मोबाइल एप से मुफ्त में करें घर बैठे पढ़ाई।
CBSE : स्कूलों में ई - पाठशाला शुरू करने का दिया निर्देश।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सभी स्कूलों को ई-पाठशाला शुरू करने का निर्देश दिया है। बोर्ड के इस निर्देश के बाद पटना के कई स्कूल इसकी तैयारी में जुट गए हैं। कई स्कूल हर कक्षा के शिक्षकों का वाट्सएप ग्रुप बना रहे हैं। इस ग्रुप में एक कक्षा के 50 से 60 बच्चों को जोड़ा जाएगा। इसमें शिक्षक लेशन और टॉपिक वाइज कक्षा का वीडियो बना कर ग्रुप में डालेंगे। इसके बाद उससे जुड़े हुए जो भी प्रश्न होंगे, उसे छात्र ग्रुप पर पूछ सकते हैं। इसका उत्तर तुरंत शिक्षकों द्वारा दिया जाएगा। इस तरह कक्षाएं हर दिन चलेंगी।
कोरोना वायरस के कारण मार्च में लगातार स्कूल बंद हैं। अप्रैल से नया सत्र शुरू होना है। नये सत्र में देरी ना हो, इसके लिए अब घर में ही रख कर बच्चों को स्कूल की पढ़ाई की सुविधा दी जायेगी। वाट्सएप ग्रुप के अलावा कई स्कूल यू-ट्यूब चैनल पर भी शिक्षकों के लेशन तैयार कर वीडियो डालेंगे। इसके लिए स्कूलों ने अपना यू-ट्यूब चैनल भी तैयार कर रखा है। ज्ञात हो कि अप्रैल में एक महीने की पढ़ाई के बाद का मई के दूसरे सप्ताह से गर्मी की छुट्टी हो जाती है। इसके बाद जून में स्कूल खुलता है। पाठ्यक्रम समय पर समाप्त हो, इसके लिए कई तरह के उपाय स्कूल करने की तैयारी में हैं।
No comments:
Write comments