माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0, प्रयागराज द्वारा वर्ष 2019-20 के सत्र की कक्षा- 6, 7, 8, 9 एवं 11 के समस्त छात्र/ छात्राओं को अगली कक्षा में प्रोन्नत किए जाने के सम्बन्ध में आदेश जारी।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) ने राज्य के विभिन्न विद्यालयों में कक्षा 6 से लेकर 9वीं और 11वीं के छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत किये जाने की घोषणा की है। परिषद् द्वारा इस सम्बन्ध आज 13 अप्रैल को आधिकारिक सूचना जारी की गयी।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) ने राज्य के विभिन्न विद्यालयों में कक्षा 6 से लेकर 9वीं और 11वीं के छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत किये जाने की घोषणा की है। परिषद् द्वारा इस सम्बन्ध आज 13 अप्रैल को आधिकारिक सूचना जारी की गयी।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् में माध्यमिक शिक्षा सचिव आराधना की ओर से माध्यमिक शिक्षा निदेशक, लखनऊ को जारी निर्देश के अनुसार राज्य समेत पूरे देश में लगातार फैल रही कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी और बचाव के लिए लगाये गये लॉक डाउन से कारण उत्पन्न हुई परिस्थितियों के मद्देनजर इन कक्षाओं को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया गया है।
इस निर्णय से राज्य में परिषद् से के अधीन आने वाले सभी सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ निजी विद्यालयों में सत्र 2019-20 में उपरोक्त कक्षाओं के छात्रों की काफी राहत मिली है। इन कक्षाओं के छात्र अब शैक्षणिक सत्र 2020-21 में अगली कक्षा के अनुसार पढ़ाई जारी रख सकेंगे।
No comments:
Write comments