लखनऊ : अभिभावकों से एक माह की फीस जमा करने की निजी स्कूल प्रबंधकों ने की अपील।
लखनऊ ट्रांस गोमती स्कूल वीइकल ओनर्स वेलफेयर असोसिशन ने उठाई आवाज•एनबीटी, लखनऊ : अभिभावकों से ट्रांसपोर्ट फीस न वसूले जाने के आदेश के खिलाफ लखनऊ ट्रांस गोमती स्कूल वीइकल ओनर्स वेलफेयर असोसिएशन भी विरोध में उतर आया है। असोसिएशन के अध्यक्ष अंशु मिश्रा ने बताया कि इन दिनों स्कूल अपनी फीस में कई तरह की कटौतियां कर रहे हैं। इसे देखते हुए वह भी ट्रांसपोर्ट फीस में 20 प्रतिशत की छूट देने को तैयार हैं। उनका कहना है कि फीस का 25 फीसदी हिस्सा ईंधन में खर्च होता है और उन्हें भी ड्राइवर और स्टाफ को वेतन देना होता है। साथ ही टैक्स भी देना पड़ता है। फीस न लेने पर लोन पर वाहन खरीदने वाले संचालकों को समस्या होगी।
अंशु मिश्रा ने बताया कि केवल 15 फीसदी ट्रांसपोर्ट स्कूल मुहैया करवाते हैं, जबकि 85 फीसदी ट्रांसपोर्ट निजी होते हैं। लॉकडाउन में सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं। ऐसे में शासन ने पहले स्कूलों को अभिभावकों से तीन महीने की फीस अडवांस में न लिए जाने का आदेश दिया था। बाद में उसके स्थान पर उनसे मासिक फीस लेने की छूट दे दी। इसी को लेकर असोसिएशन ने भी अपनी आवाज बुलंद की है। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में अभिभावक भी उनका सहयोग पहले कि तरह करते रहें।
अभिभावकों से ट्रांसपोर्ट फीस न लेने के आदेश का विरोध
लखनऊ ट्रांस गोमती स्कूल वीइकल ओनर्स वेलफेयर असोसिशन ने उठाई आवाज•एनबीटी, लखनऊ : अभिभावकों से ट्रांसपोर्ट फीस न वसूले जाने के आदेश के खिलाफ लखनऊ ट्रांस गोमती स्कूल वीइकल ओनर्स वेलफेयर असोसिएशन भी विरोध में उतर आया है। असोसिएशन के अध्यक्ष अंशु मिश्रा ने बताया कि इन दिनों स्कूल अपनी फीस में कई तरह की कटौतियां कर रहे हैं। इसे देखते हुए वह भी ट्रांसपोर्ट फीस में 20 प्रतिशत की छूट देने को तैयार हैं। उनका कहना है कि फीस का 25 फीसदी हिस्सा ईंधन में खर्च होता है और उन्हें भी ड्राइवर और स्टाफ को वेतन देना होता है। साथ ही टैक्स भी देना पड़ता है। फीस न लेने पर लोन पर वाहन खरीदने वाले संचालकों को समस्या होगी।
अंशु मिश्रा ने बताया कि केवल 15 फीसदी ट्रांसपोर्ट स्कूल मुहैया करवाते हैं, जबकि 85 फीसदी ट्रांसपोर्ट निजी होते हैं। लॉकडाउन में सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं। ऐसे में शासन ने पहले स्कूलों को अभिभावकों से तीन महीने की फीस अडवांस में न लिए जाने का आदेश दिया था। बाद में उसके स्थान पर उनसे मासिक फीस लेने की छूट दे दी। इसी को लेकर असोसिएशन ने भी अपनी आवाज बुलंद की है। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में अभिभावक भी उनका सहयोग पहले कि तरह करते रहें।
अभिभावकों से ट्रांसपोर्ट फीस न लेने के आदेश का विरोध
No comments:
Write comments