लक्ष्य से कम आवेदन, होगा प्रचार 12 सौ निजी स्कूलों में होगा छात्रों का एडमिशन
12 हजार सीटो पर होना है प्रवेश, 9600 आवेदन आए हैं अभी तक 29 जून को निकलेगी दूसरी लॉटरी
शिक्षा की अधिकार
इनका सत्यापन 26 से 28 जून तक चलेगा। इसके बाद 29 जून को लॉटरी निकाली जाएगी। जिला समन्वयक ने बताया कि पिछले साल की फीस अवस्थी ने बताया कि आवेदन की शिक्षा विभाग ने शिक्षामित्रों और पहले चरण की अंतिम तिथि 24 मई अनुदेशकों के माध्यम से प्रचार- प्रसारशुरू कराया है। है। स्कूल शिक्षा के महानिदेशक द्वारा जिन विद्यालयों पर बकाया थी, उनकी जो निर्देश जारी किए गए हैं, उसके फीस शासन द्वारा बीते दिनों जारी की 30 मई से शुरू होगा दूसरे चरण का तहत 28 मई को लॉटरी निकाली गई थी।
इस कड़ी में राजधानी के आवेदन: बीएसए कार्यालय में तैनात जिला समन्वयक आरटीई एके जानी है। जिनकी लॉटरी निकलेगी, 576 निजी विद्यालयों की फीस की भरपाई विभाग द्वारा कर दी गई
No comments:
Write comments