बीएड : राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा- 2020 के आयोजन के बारे में अब तक नहीं हो सका फैसला, बीएड सत्र अनियमित होने का खतरा।
बीएड प्रवेश परीक्षा पर फैसला नहीं
राज्य स्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के आयोजन के बारे में अब तक कोई फैसला नहीं हो सका है। इससे बीएड का सत्र अनियमित होने का खतरा पैदा हो गया है। उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन ने प्रवेश परीक्षा जल्द न हो पाने की स्थिति में पिछली कक्षाओं में प्राप्त अंकों से बनने वाली मेरिट के आधार पर प्रवेश लिए जाने की मांग की है। बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 के आयोजन की जिम्मेदारी इस बार लखनऊ विश्वविद्यालय पर है। उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय त्रिवेदी ने परीक्षा के आयोजन के संबंध में लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति और प्रवेश परीक्षा के संयोजक को पत्र लिखा है।
![व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhJOlCSqnVPw6KW9NCKM0GRruXBkbZfj8og1l8NjY4HeEtDSGdezqUvqTPycyL2wU3L9qq49ji8airqq6jS61WQeIGQDDS4i299HAm4zpSpEdaSjIuPbMR4n5-uGH33GbEnWiv9fU7Gu0Dk/s320/Screenshot_2019-04-10-11-25-18-527%257E01%257E01.jpg)
बीएड प्रवेश परीक्षा पर फैसला नहीं
राज्य स्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के आयोजन के बारे में अब तक कोई फैसला नहीं हो सका है। इससे बीएड का सत्र अनियमित होने का खतरा पैदा हो गया है। उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन ने प्रवेश परीक्षा जल्द न हो पाने की स्थिति में पिछली कक्षाओं में प्राप्त अंकों से बनने वाली मेरिट के आधार पर प्रवेश लिए जाने की मांग की है। बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 के आयोजन की जिम्मेदारी इस बार लखनऊ विश्वविद्यालय पर है। उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय त्रिवेदी ने परीक्षा के आयोजन के संबंध में लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति और प्रवेश परीक्षा के संयोजक को पत्र लिखा है।
![व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhJOlCSqnVPw6KW9NCKM0GRruXBkbZfj8og1l8NjY4HeEtDSGdezqUvqTPycyL2wU3L9qq49ji8airqq6jS61WQeIGQDDS4i299HAm4zpSpEdaSjIuPbMR4n5-uGH33GbEnWiv9fU7Gu0Dk/s320/Screenshot_2019-04-10-11-25-18-527%257E01%257E01.jpg)
No comments:
Write comments