ग्रीन जोन के अतिरिक्त ऑरेंज जोन के 36 जनपदों में भी 12 मई से प्रारम्भ होगा बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य, आदेश देखें।
यूपी बोर्ड: ऑरेंज जोन के जिलों में भी शुरू होगा मूल्यांकन
■ इन जिलों में 12 से शुरू होगा मूल्यांकन
गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, बस्ती, बदायूं, संभल, औरैया, शामली, सीतापुर, बहराइच, कन्नौज, आजमगढ़, मैनपुरी, श्रावस्ती, बांदा, जौनपुर, एटा, कासगंज, सुलतानपुर, प्रयागराज, जालौन, मिर्जापुर, इटावा, प्रतापगढ़, झांसी, गाजीपुर, गोंडा, भदोही, मऊ, उन्नाव, पीलीभीत, बलरामपुर, अयोध्या, गोरखपुर, हरदोई, कौशाम्बी।
लखनऊ। कोरोना वायरस के उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संक्रमण की दृष्टि से ऑरेंज जोन में स्थित 36 जिलों में भी 12 मई से माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2020 की उतर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव अराधना शुक्ला के अनुसार ऑरेंज जोन में स्थित जिलों में भी उतर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि लेकिन इन जिलों के हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में स्थित मूल्यांकन केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य नहीं होगा। साथ ही हॉटस्पाट में रहने वाले परीक्षकों को भी मूल्यांकन के लिए नहीं बुलाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि ग्रीन जोन के जालौन, मिर्जापुर, इटावा, प्रतापगढ़, जिलों में 5 मई से ही उतर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो गया था।
No comments:
Write comments