लखनऊ : ऑनलाइन आवेदन का सत्यापन कार्य पूरा, 95 सौ उम्मीदवार
, लखनऊ : आरबीआई के प्रथम चरण के दाखिलों को लेकर कार्य | तेजी से चल रहा है। हालांकि, अब तक ऑनलाइन और ऑफलाइन को मिलाकर करीब 950 आवेदनों में से सिर्फ 60 फीसद का ही सत्यापन हो सका है। लॉकडाउन के कारण ग्रामीण इलाकों के 40 | फीसद आवेदन के सत्यापन की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हो सकी है। जबकि, प्रथम चरण के दाखिलों के लिए लॉटरी की तिथि 28 मई रखी गई है।
लॉटरी में शामिल किए जाएंगे बिन | सत्यापन वाले भी आवेदन : बीएसएफ | दिनेश कुमार ने बताया कि ग्रामीण | क्षेत्रों के अधिकार आवेदन ऑनलाइन होते हैं। उनसे फौरी तौर पर आवेदन पत्रों की फौरी जांच कर ली गई है। वह भी लॉटरी में शामिल | किए जाएंगे। लॉटरी में नाम आने के बाद प्रपत्रों का फिर से सत्यापन किया जाएगा।
सत्यापन में सत्यता की पुष्टि होने के बाद बच्चे का | निजी विद्यालय में दाखिला ले लिया जाएगा। वहीं, ऑनलाइन आवेदनों के सत्यापन ऑनलाइन ही | किए जा रहे हैं। क है शेड्यूल : आवेदन की अंतिम तिथि : 24 मई, लॉटरी की तिथि : 28 मई और दाखिले की तिथि : 10 जुलाई है।
No comments:
Write comments