ऑनलाइन परीक्षा कराने के लिए संसाधन अनिवार्य
लखनऊ : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा देश के सभी विवि को परीक्षा आयोजित करने के लिए जारी किए गए निर्देश राजधानी के विश्वविद्यालयों व्यावहारिक नहीं है। ऑनलाइन क्लास के लिए न तो साधन हैं और न ही संसाधन। इसके अलावा हर विवि की एक बड़ी छात्र संख्या ऑनलाइन परीक्षा के लिए चुनौती है। ऐसे में लोग लॉकडाउन खुलने के बाद ही लिखित परीक्षा संभव है। लविवि के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि सिर्फ विवि तक सीमित होने पर भी ऑनलाइन परीक्षा के लिए एक बार सोचा जा सकता था, मगर विवि से संबंध करीब 170 डिग्री कॉलेजों में पढ़ने वाले करीब सवा लाख से अधिक छात्रों की परीक्षा ऑनलाइन कराना आसान नहीं है। उनका दावा है कि लॉकडाउन से पूर्व ही विवि प्रशासन द्वारा परीक्षाएं शुरू कराई जा चुकी थी। परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी हैं। लॉकडाउन के बाद परीक्षाएं कराई जाएंगी। उन्होंने यह भी बताया कि वह बिना परीक्षा बच्चों को पास किये जाने के पक्षधर नहीं हैं। बच्चों ने साल भर पढ़ाई की है तो परीक्षा भी जरूरी है। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक का कहना है कि गांव में रह रहे बच्चों के लिए ऑनलाइन परीक्षा संभव नहीं है। ऑनलाइन परीक्षा के लिए बड़े और हाईटेक व इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत है।।
लखनऊ : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा देश के सभी विवि को परीक्षा आयोजित करने के लिए जारी किए गए निर्देश राजधानी के विश्वविद्यालयों व्यावहारिक नहीं है। ऑनलाइन क्लास के लिए न तो साधन हैं और न ही संसाधन। इसके अलावा हर विवि की एक बड़ी छात्र संख्या ऑनलाइन परीक्षा के लिए चुनौती है। ऐसे में लोग लॉकडाउन खुलने के बाद ही लिखित परीक्षा संभव है। लविवि के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि सिर्फ विवि तक सीमित होने पर भी ऑनलाइन परीक्षा के लिए एक बार सोचा जा सकता था, मगर विवि से संबंध करीब 170 डिग्री कॉलेजों में पढ़ने वाले करीब सवा लाख से अधिक छात्रों की परीक्षा ऑनलाइन कराना आसान नहीं है। उनका दावा है कि लॉकडाउन से पूर्व ही विवि प्रशासन द्वारा परीक्षाएं शुरू कराई जा चुकी थी। परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी हैं। लॉकडाउन के बाद परीक्षाएं कराई जाएंगी। उन्होंने यह भी बताया कि वह बिना परीक्षा बच्चों को पास किये जाने के पक्षधर नहीं हैं। बच्चों ने साल भर पढ़ाई की है तो परीक्षा भी जरूरी है। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक का कहना है कि गांव में रह रहे बच्चों के लिए ऑनलाइन परीक्षा संभव नहीं है। ऑनलाइन परीक्षा के लिए बड़े और हाईटेक व इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत है।।
No comments:
Write comments