मदरसों में भी शुरू होगी ऑनलाइन पढ़ाई।
प्रदेश के मदरसों में भी ऑनलाइन पढ़ाई शुरू होगी इसके लिए अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को तैयारी के निर्देश दिए हैं। अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने अपने कार्यालय में विभागीय कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अरबी-फारसी मदरसों में अध्ययनरत कक्षा-1 से कक्षा-11 तक के बच्चों को स्वतः प्रोन्नत करें। मदरसों में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए अन्य बोडों से तालमेल कर मदरसा शिक्षा बोर्ड सभी जरूरी कदम उठाए। अरबी-फारसी मदरसों में नियुक्त शिक्षकों व शिक्षणेतर कर्मचारियों और अनुदेशकों को समय से वेतन का भुगतान सुनिश्चित कराएं। ब्यूरो
No comments:
Write comments