तैयारी : शासन ने मांगी गुणवत्तायुक्त ई-कंटेंट की सूची, उच्च शिक्षा विभाग विकसित करेगा ई-पोर्टल
प्रो. ओपी पांडेय बने अधिष्ठाता विज्ञान संकाय गोरखपुर
ओपी पांडेय को कराची।विश्वविद्यालय प्रशासन कुलपति प्रो.विजय कृष्ण सिंह तैयारियों को अंतिम रूप देने में के आदेश के अनुपालन में विज्ञान संकाय का अधिष्ठाता बनाया ऑडियो वीडियो व पावर प्वाइंट सप्ताह में मॉकड्रिल होगी। प्रेजेंटेशन ई-कंटेंट शामिल विश्वविद्यालय ने गया है। सभी चिह्नित किए गए थे। होंगे। प्रमुख सचिव उच्च विभागाध्यक्षों को उपयुक्त समन्वयक, ई-पाठशाला, शिक्षा ने सभी विश्वविद्यालयों पाठ्यसामग्री चिह्नित करने की गोविवि प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने व महाविद्यालयों से ई -कंटेंट जिम्मेदारी सौंपी थी। अधिकांश कहा कि राज्यस्तरीय पोर्टल के की सूची मांगी है, जिसे छह विभागाध्यक्षों द्वारा मंगलवार लिए विभागाध्यक्षों से अपेक्षित मई तक हर हाल में उपलब्ध शाम तक 50 से अधिक अर्हता वाली सामग्री का कराना होगा। शिक्षकों के लगभग 350 कंटेंट विवरण मांगा गया था।
No comments:
Write comments