स्कूलों में रेमीडियल क्लास चलाने के हाईप्रोफाइल प्लान में चार बीईओ तलब, लिखित आदेश न होना पड़ा भारी
सरकारी स्कूलों में रेमेडियल क्लासेज चलाने के हाईप्रोफाइल प्लान में ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (बीईओ) फंस गए। लॉकडाउन में स्कूल खोलने पर जवां, धनीपुर, खैर व बिजौली चार ब्लॉकों के बीईओ को बीएसए ने तलब किया है। बिना आदेश स्कूल खोलने को लेकर कई तरह के सवाल भी उठने लगे हैं। शुक्रवार को बीईओ चंडौस जयपाल के वाट्सएप ग्रुप का संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
सरकारी स्कूलों में रेमेडियल क्लासेज चलाने के हाईप्रोफाइल प्लान में ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (बीईओ) फंस गए। लॉकडाउन में स्कूल खोलने पर जवां, धनीपुर, खैर व बिजौली चार ब्लॉकों के बीईओ को बीएसए ने तलब किया है। बिना आदेश स्कूल खोलने को लेकर कई तरह के सवाल भी उठने लगे हैं। शुक्रवार को बीईओ चंडौस जयपाल के वाट्सएप ग्रुप का संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
इसमें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा के आदेश का हवाला देते हुए रेमेडियल क्लासेज चलाने का संदेश दिया गया व फोटो आख्या भी मंगाई गई। इतना ही नहीं ब्लॉकों में पढ़ाने वाले शिक्षक व शिक्षामित्रों की सूची भी तैयार की गई। सूत्रों की मानें तो कुछ दिन पहले अधिकारियों की बैठक में रेमेडियल क्लासेज चलाने की बात कही गई थी। इस पर बीईओ ने अपने-अपने ब्लॉक के वाट्सएप ग्रुप पर संदेश चलाए। लिखित आदेश न होने से बीईओ कार्रवाई के घेरे में आ गए हैं।
क्या हुआ था मामला:-
बेसिक शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने ऐसा कदम उठा लिया कि हजारों स्कूली बच्चों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई। लॉकडाउन व रेड जोन के बावजूद जवां, इगलास और बिजौली क्षेत्र के कक्षा एक से आठ तक के सभी सरकारी स्कूल खुलवा दिए। बच्चों को कक्षा में पास-पास बैठा दिया गया। मामले में सिर्फ स्पष्टीकरण तलब करने की औपचारिकता की गई है। शासनादेश के अनुसार सभी शिक्षण संस्थान बंद रखने हैं। मगर खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) खैर केसी पांडेय ने बुधवार को मिशन प्रेरणा के वाट्सएप ग्रुप पर स्कूल खोलने के लिए संदेश प्रसारित किया। इसमें रेमीडियल कक्षाएं चलाने के लिए गुरुवार को स्कूल खोलने को कहा। संदेश में यह भी लिखा कि छात्र-छात्राओं को मास्क पहनाकर व शारीरिक दूरी बनाकर बैठाया जाएगा।
बेसिक शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने ऐसा कदम उठा लिया कि हजारों स्कूली बच्चों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई। लॉकडाउन व रेड जोन के बावजूद जवां, इगलास और बिजौली क्षेत्र के कक्षा एक से आठ तक के सभी सरकारी स्कूल खुलवा दिए। बच्चों को कक्षा में पास-पास बैठा दिया गया। मामले में सिर्फ स्पष्टीकरण तलब करने की औपचारिकता की गई है। शासनादेश के अनुसार सभी शिक्षण संस्थान बंद रखने हैं। मगर खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) खैर केसी पांडेय ने बुधवार को मिशन प्रेरणा के वाट्सएप ग्रुप पर स्कूल खोलने के लिए संदेश प्रसारित किया। इसमें रेमीडियल कक्षाएं चलाने के लिए गुरुवार को स्कूल खोलने को कहा। संदेश में यह भी लिखा कि छात्र-छात्राओं को मास्क पहनाकर व शारीरिक दूरी बनाकर बैठाया जाएगा।
एक अध्यापक व एक शिक्षामित्र शिक्षण कार्य कराएंगे। इस पर जवां ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर का स्कूल में कक्षाएं चली। इसी तरह बिजौली व इगलास में भी कक्षाएं चलीं। बिजौली में पेड़ के नीचे बच्चों को सटाकर बैठाया गया, कहीं भी शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं किया गया। इसके बाद एक और गड़बड़ी की कि अब अगले दिनों में कहां कक्षाएं संचालित होनी हैं?
इसका संदेश भी डाला है। वहीं वरिष्ठ अफसरों का कहना है कि तत्काल सभी बीईओ को निर्देशित किया गया है कि कोई भी स्कूल नहीं खोला जाएगा।
◆ सम्बन्धित विस्तृत खबर के लिए यहाँ क्लिक करें।
इसका संदेश भी डाला है। वहीं वरिष्ठ अफसरों का कहना है कि तत्काल सभी बीईओ को निर्देशित किया गया है कि कोई भी स्कूल नहीं खोला जाएगा।
◆ सम्बन्धित विस्तृत खबर के लिए यहाँ क्लिक करें।
No comments:
Write comments