ग्रीन व ऑरेंज जोन में जुलाई में स्कूल-कॉलेज खुलने की संभावना, प्राइमरी कक्षा तक के छात्रों पर रोक जारी रहा सकती
नई दिल्ली। लॉकडाउन के बाद ग्रीन और ऑरेंज जोन में जुलाई से स्कूल-कॉलेज खुल सकते हैं। हालांकि, प्राइमरी कक्षा तक के छात्रों के स्कूल आने पर रोक संभव है। शिक्षण संस्थानों को खोलने और दाखिला प्रवेश परीक्षा से लेकर बोर्ड परीक्षा से ठीक पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों के तहत मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सेफ्टी गाइडलाइन तैयार कर ली हैं।
इसमें स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी को लेकर अलग-अलग गाइडलाइन होगी मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक अगले हफ्ते तक इस सेफ्टी गाइडलाइन को जारी कर सकते हैं। बडी कक्षाओं के छात्र से लेकर शिक्षक या कर्मी हर कोई मास्क,दस्ताने पहनकर आएगा। कैंटीन, लाइब्रेरी से लेकर टॉयलेट रूम के बाहर भी कोरोना बचाव की गाइडलाइन लगी होंगी।
No comments:
Write comments