एनसीईआरटी ने शुरू की ऑनलाइन क्लास, यू-ट्यूब और डीटीएच चैनल पर चलेगी क्लास
लखनऊ : लॉकडाउन की वजह से सभी स्कूल और कॉलेज बंद हैं। इस स्थिति में बच्चों को पढ़ाई से जोड़ने और उनकी समस्या को सॉल्व करने के लिए एनसीईआरटी (राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद) ने पहल की है। इसमें (कक्षा छठी से आठवीं) के सभी पाठ्यक्रमों के लिए वैकल्पिक अकादमिक कैलेंडर भी जारी किया है। यह जानकारी मंगलवार को एनसीईआरटी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दी।
एनसीईआरटी ने किशोर मंच के जरिए कैलेंडर शिक्षा को अधिक दिलचस्प बनाने के लिए विभिन्न तकनीक और सोशल मीडिया से जोड़ा है। इसके अलावा ऑनलाइन इंट्रैक्शन के लिए पाठ्यक्रम के अनुसार एक्सपर्ट क्लास की व्यवस्था की
यू-ट्यूब और डीटीएच चैनल पर चलेगी क्लास
एनसीईआरटी की क्लास यू-ट्यूब चैनल के अलावा स्वयं प्रभा, डीटीएच टीवी चैनल नंबर 31, किशोर मंच, टाटा स्काई चैनल नंबर 756, एयरटेल के चैनल नंबर 440, डीडी फ्री डिश के चैनल नंबर 128.डिश टीवी के चैनल नंबर के 950, वीडियोकॉन चैनल नंबर 447 सन डायरेक्ट के चैनल नंबर 793 नंबर व जियो टीवी एप्लीकेशन पर प्रसारित होगी।
No comments:
Write comments