उच्च शिक्षा : वार्षिक एवं सेमेस्टर प्रणाली की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया पर विचार
राज्य उच्च शिक्षा परिषद की ओर से ‘शिक्षा की भावी दिशा' विषय पर आयोजित वेबिनार में विशेषज्ञों की बनी एक रायवार्षिक व सेमेस्टर परीक्षा ऑनलाइन कराने पर विचार:डॉ. शर्मा
22 May 2020
नई तकनीक पर हो शिक्षकों का प्रशिक्षण
आईआईटी कानपुर के पूर्व निदेशक एवं प्रो. संजय जी ढांगे ने कहा कि ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए दो कैडरों का निर्माण कराना जरूरी होगा। इसमें पहला एकेडमिक एसोसिएट दूसरा टेक्निकल एसोसिएट। नई तकनीक पर शिक्षकों का प्रशिक्षण भी कराया जाए। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीपी शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों व उद्योगों के बीच कंसोर्टियम तैयार किया जाए।
उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि वार्षिक एवं सेमेस्टर प्रणाली की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया पर भी विचार किया जाना उचित होगा। वार्षिक प्रवेश परीक्षा को भी राज्य विश्वविद्यालयवार ऑनलाइन कराए जाने पर विचार किया जाए।
क्लास की समय सारिणी बनाएं: डॉ. शर्मा गुरुवार को ‘कोविड-19: शिक्षा की भावी दिशा' विषय पर राज्य उच्च शिक्षा परिषद के तत्ववाधान में आयोजित वेबिनार में बोल रहे थे। इससे पहले वेबीनार का औपचारिक उद्घाट्न किया। इसकी अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष प्रो. गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने की। इसमें जूम ऐप के माध्यम से जहां 500 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, वहीं यू-ट्यूब के माध्यम से 12 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने भावी शिक्षा की दिशा की बारीकियों को समझा। डॉ. शर्मा ने कहा कि शिक्षकों द्वारा क्लास रूम में दिए जाने वाले व्याख्यान को विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों की वेबसाइट पर अपलोड किया जाए।
No comments:
Write comments