विश्वविद्यालयों में स्नातक में होगा अब कॉमन पाठ्यक्रम, शासन के निर्देश पर शुरू हो गई तैयारियां।
विश्वविद्यालयों में स्नातक में होगा अब कॉमन सिलेबस
स्नातक स्तर पर अब छात्रों को कॉमन सिलेबस पढ़ाने की तैयारी की जा रही है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ. एसएल मौर्य ने बताया कि कॉमन सिलेबस के लिए सुझाव मांगा गया है। इसके अलावा विभागों से बोर्ड ऑफ स्टडीज से अनुमोदिन पाठ्यक्रम मांगा गया है, ताकि इसे विद्या परिषद व कार्य परिषद से अनुमोदित कराने के बाद लागू कराया जा सके। एक समान पाठ्यक्रम के लिए गठित समिति की सिफारिशों की लागू करने के लिए उच्च शिक्षा के विशेष सचिव मनोज कुमार ने सभी राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों को पत्र भेजा है। इसमें सभी पर शुरू विश्वविद्यालयों ने अनिवार्य रूप से 70 फीसदी पाठ्यक्रम लागू करने का निर्देश दिया गया है वहीं 30 फीसदी पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय अपने स्तर पर संशोधित कर सकती है। विद्यापीठ के कुलसचिव ने बताया कि सभी औपचारिकता पूरी करने के बाद सत्र 2020-21 से ही इसे लागू कराया जाएगा।
![व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhJOlCSqnVPw6KW9NCKM0GRruXBkbZfj8og1l8NjY4HeEtDSGdezqUvqTPycyL2wU3L9qq49ji8airqq6jS61WQeIGQDDS4i299HAm4zpSpEdaSjIuPbMR4n5-uGH33GbEnWiv9fU7Gu0Dk/s320/Screenshot_2019-04-10-11-25-18-527%257E01%257E01.jpg)
विश्वविद्यालयों में स्नातक में होगा अब कॉमन सिलेबस
स्नातक स्तर पर अब छात्रों को कॉमन सिलेबस पढ़ाने की तैयारी की जा रही है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ. एसएल मौर्य ने बताया कि कॉमन सिलेबस के लिए सुझाव मांगा गया है। इसके अलावा विभागों से बोर्ड ऑफ स्टडीज से अनुमोदिन पाठ्यक्रम मांगा गया है, ताकि इसे विद्या परिषद व कार्य परिषद से अनुमोदित कराने के बाद लागू कराया जा सके। एक समान पाठ्यक्रम के लिए गठित समिति की सिफारिशों की लागू करने के लिए उच्च शिक्षा के विशेष सचिव मनोज कुमार ने सभी राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों को पत्र भेजा है। इसमें सभी पर शुरू विश्वविद्यालयों ने अनिवार्य रूप से 70 फीसदी पाठ्यक्रम लागू करने का निर्देश दिया गया है वहीं 30 फीसदी पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय अपने स्तर पर संशोधित कर सकती है। विद्यापीठ के कुलसचिव ने बताया कि सभी औपचारिकता पूरी करने के बाद सत्र 2020-21 से ही इसे लागू कराया जाएगा।
![व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhJOlCSqnVPw6KW9NCKM0GRruXBkbZfj8og1l8NjY4HeEtDSGdezqUvqTPycyL2wU3L9qq49ji8airqq6jS61WQeIGQDDS4i299HAm4zpSpEdaSjIuPbMR4n5-uGH33GbEnWiv9fU7Gu0Dk/s320/Screenshot_2019-04-10-11-25-18-527%257E01%257E01.jpg)
No comments:
Write comments