पेंशन-जीपीएफ लटकाने वाले प्रबंधकों पर हो कार्रवाई हो
प्रयागराज : मंडल के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए 153 प्रधानाचायय, प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों में 120 की पेंशन, 129 का जीपीएफ और 132 के सामूहिक बीमा प्रकरण का निस्तारण किया गया।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकराई गुट) के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी द्वारा मंडलीय उप शिक्षा निदेशक कार्यालय से मांगी जानकारी में बताया कि प्रयागराज के बालक विद्यालयों में 54 में 48, बालिका विद्यालयों में 26 में 18, फतेहपुर में 20 में 18, प्रतापगढ़ में 39 में 35 शिक्षकों के उक्त प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए जा चुके हैं।
बताया गया जो प्रकरण शेष हैं, उसमें से ज्यादातर प्रबंधकों के कारण अटके हैं। प्रदेश महामंत्री ने पेंशन और जीपीएफ प्रकरण को लटकाने वाले प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए फाइलें मंगाकर शीघ्र निस्तारण करने का आग्रह अधिकारियों से किया।
No comments:
Write comments