उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने कहा सरकार मनमानी पर उतारू, मूल्यांकन का दायरा बढ़ाने का विरोध।
प्रयागराज। प्रदेश सरकार की ओर से 12 मई से आरेंज एवं रेड जोन में मूल्यांकन शुरू करने के निर्णय का उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने विरोध किया है। शिक्षक संघ का कहना है कि सरकार के निर्देश पर ग्रीन जोन वाले जिलों में मूल्यांकन तो शुरू हुआ परंतु जिला विद्यालय निरीक्षकों की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है।
शिक्षकों में भय व्याप्त है कि कहीं वह कोरोना के चपेट में न आ जाएं। शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपठी ने सरकार से हठ छोड़कर शिक्षकों के हित में काम करने की बात कही है। संघ के जिलाध्यक्ष राम प्रकाश पांडेय एवं जिला मंत्री अनुज पांडेय ने मनमाने तरीके से मूल्यांकन शुरू करने के फैसले का विरोध किया है।
No comments:
Write comments