लखनऊ : किताबें न कॉपियां, कैसे हो ऑनलाइन पढ़ाई।
किताबें न कॉपियां, कैसे हो ऑनलाइन पढ़ाई
स्कूलों ने बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी हैं। रोजाना उन्हें होमवर्क भी दिया जा रहा है। मगर अभिभावकों की परेशानी यह है कि बच्चों के पास न किताबें हैं, न कॉपियां।
कॉपी-किताबों की सबसे बड़ी बाजार अमीनाबाद व गुईन रोड की दुकानें लॉकडाउन की वजह से बंद हैं। जिन इलाकों में दुकानें खुली हैं, वहां पहुंचना मुश्किल है। बजाजा निवासी मोहम्मद का बेटा सेंट फ्रांसिस स्कूल में कक्षा दो का छात्र है। मोहम्मद बताते हैं कि स्कूल की किताबें एक ही दुकान पर मिलती है, जो बंद है।
उधर माउंट कार्मल कॉलेज में कक्षा 5 की छात्रा ऑनलाइन मिलने वाला होमवर्क अपनी पुरानी कापियों पर ही कर रही है।
किताबें न कॉपियां, कैसे हो ऑनलाइन पढ़ाई
स्कूलों ने बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी हैं। रोजाना उन्हें होमवर्क भी दिया जा रहा है। मगर अभिभावकों की परेशानी यह है कि बच्चों के पास न किताबें हैं, न कॉपियां।
कॉपी-किताबों की सबसे बड़ी बाजार अमीनाबाद व गुईन रोड की दुकानें लॉकडाउन की वजह से बंद हैं। जिन इलाकों में दुकानें खुली हैं, वहां पहुंचना मुश्किल है। बजाजा निवासी मोहम्मद का बेटा सेंट फ्रांसिस स्कूल में कक्षा दो का छात्र है। मोहम्मद बताते हैं कि स्कूल की किताबें एक ही दुकान पर मिलती है, जो बंद है।
उधर माउंट कार्मल कॉलेज में कक्षा 5 की छात्रा ऑनलाइन मिलने वाला होमवर्क अपनी पुरानी कापियों पर ही कर रही है।
No comments:
Write comments