DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बागपत बाँदा बांदा बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लख़नऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Wednesday, May 6, 2020

FAQs: जानिए SWAYAM और SWAYAM Prabha चैनल से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

FAQs: जानिए SWAYAM और SWAYAM Prabha चैनल से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

  
SWAYAM भारत सरकार के द्वारा डिजिटल इंडिया के अंतर्गत उन सभी छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्रदान करने का माध्यम बनाया गया है जो अपनी माध्यमिक, वरिष्ठ माध्यमिक या उच्च शिक्षा पूरी नहीं कर सके, और स्टूडेंट्स इस online portal SWAYAM के ज़रिये अपनी शिक्षा जारी कर सकते हैं। इसी के लिए MHRD और AICTE ने भी संयुक्त रूप से एक SWAYAM Prabha DTH टीवी चैनलों भी प्रारंभ किया है| जो सभी स्टूडेंट्स SWAYAM या SWAYAM Prabha से पढ़ाई करना चाहते है वे यहां दिए गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर प्राप्त कर सकते हैं –




प्रश्न 1: हम SWAYAM के लिए कैसे रजिस्टर कर सकते है?
उत्तर: वो सभी छात्र जो SWAYAM में प्रवेश लेना चाहते है, नीचे दिए गए तरीके से SWAYAM registration कर सकते है –

1.  SWAYAM की official वेबसाइट swayam.gov.in पर जाएं और वहां पर दिए गए 'रजिस्टर' टैब पर क्लिक करें

2.  SWAYAM के पंजीकरण के लिए आपको ‘new registration’ window में ‘sign up now’ पर क्लिक करना होगा

3.  SWAYAM Registration के लिए आपको अपना नाम, नया पासवर्ड, पासवर्ड की पुष्टि, अपना वैध ई-मेल ID दर्ज करनी होगी और 'send verification code’ पर क्लिक करना होगा


4.  आपकी registered ई-मेल ID पर एक ‘verification code’ मिलेगा जिसे आपको रजिस्ट्रेशन window पर submit करना होगा

5.  अब आप अपनी आगे की रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भर सकते है जैसेकी उपनाम, पूर्ण नाम और अपने SWAYAM account के लिए ‘User Name’ भरे और ‘create’ बटन पर क्लिक करना होगा

6.  अब आप अपना कोर्स चॉइस, आयु, educational details, country, mobile phone नंबर, और एक सुरक्षा प्रश्न चुनकर ‘save and proceed next’  बटन पर क्लिक करना होगा

7.  SWAYAM के लिए सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के लिए declaration पढ़कर ‘I Agree’ चेकबॉक्स को select करना है


8.  आपका SWAYAM registration complete हो चुका है और आप अपने dashboard पर अपने कोर्स details और बाकी details देख सकते है



प्रश्न 2: SWAYAM से पढाई कैसे कर सकते है?
उत्तर: आप SWAYAM से ऑनलाइन मोड में अपने चॉइस के कोर्स की पढ़ाई कर सकते है यहाँ पर आपको अध्ययन सामग्री, असाइनमेंट, क्विज़, ऑनलाइन चर्चा फोरम या वीडियो ट्यूटोरियल के माध्यम से कक्षाएं लेने की facility मिलेगी।


प्रश्न 3: क्या SWAYAM से ऑफलाइन कोर्स कर सकते है अगर इंटरनेट काम नहीं करता या इंटरनेट की facility नहीं है?
उत्तर: नहीं, SWAYAM से ऑफ़लाइन मोड में courses उपलब्ध नहीं है और आपको SWAYAM से पढ़ाई करने के लिए एक नियमित इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होगी।



प्रश्न 4: SWAYAM पर कोई भी कोर्स कैसे शुरू कर सकते है?
उत्तर: स्टूडेंट्स नीचे दिए गए तरीके से SWAYAM पर online कोर्स शुरू कर सकते हैं –

आप को SWAYAM registration करना होगा, उसके बाद आप एक अपना dashboard बन जाएगा जहाँ पर आपको आपके education level के अनुसार सभी उपलब्ध courses की सूची मिलेगी और आप कोई भी कोर्स सेलेक्ट कर सकते हैं
आप जो भी कोर्स शुरू करना चाहते है उसपे click करे और उस पाठ्यक्रम के बारे में पूर्ण विवरण देखें और 'Enrol Now' पर क्लिक करें

आप अपने कोर्स के लिए एक शेड्यूल देख सकते है, या उससे जुड़ी ऑनलाइन चर्चा, असाइनमेंट या किसी भी घोषणा को अपने dashboard पर देख सकते है।



प्रश्न 5: क्या हम अपने कोर्स के लिए कोर्स की प्रगति या schedule date को बदल सकते है?
उत्तर: आप SWAYAM के लिए अपने लॉगिन account यानि की dashboard से अपने पाठ्यक्रम की आरंभ तिथि (course start date) बदल सकते हैं।



प्रश्न 6: SWAYAM Prabha क्या है? और ये SWAYAM से कैसे सम्बंधित है?
उत्तर: SWAYAM Prabha भारत सरकार द्वारा शुरू किये ‘Direct-to-home’ TV channel service है जहाँ SWAYAM के सभी courses के video tutorials TV पर प्रसारित किये जाते है| यह service उन सभी स्टूडेंट्स के लिए है जो इंटरनेट की facility ना होने पर SWAYAM Prabha से अपने courses के लिए video tutorials देख सकते है|



प्रश्न 7: SWAYAM Prabha के लिए कितने टीवी चैनल हैं? और किन DTH service providers पर ये channels available हैं?
उत्तरः SWAYAM Prabha के लिए कुल 32 टीवी चैनल हैं और यह channels केवल DD फ्री डिश और DISH टीवी पर ही उपलब्ध थे। आजकल कई DTH ऑपरेटर SWAYAM Prabha channels का प्रसारण कर रहे हैं। (स्वयंप्रभा चैनल की सूची सबसे नीचे संलग्न है। 



प्रश्न 8: हम अपने टेलीविज़न पर SWAYAM Prabha channels कैसे प्राप्त कर सकते है?
उत्तर: SWAYAM Prabha टीवी चैनल्स की सुविधा लेने के लिए आप निचे बताए गए तरीके को फॉलो करें –

1.  SWAYAM Prabha channels का कनेक्शन  के लिए, आपको SWAYAM Prabha login करना होगा, जो आप SWAYAM Prabha की official website यानिकी swayamprabha.gov.in पर register कर सकते है

2.  SWAYAM Prabha registration के लिए आपको अपना valid ई-मेल ID, mobile phone number, पासवर्ड और course category select करके रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते है



प्रश्न 9: SWAYAM Prabha टीवी चैनल के क्या फ़ायदे है?
उत्तर: SWAYAM Prabha से जुड़े स्टूडेंट्स हर सप्ताह में अधिकतम 20 आने वाले नए विषयों के लिए SMS alert प्राप्त कर सकते है। SMS alert उस नंबर पर ही मिलेगा जो आपने रजिस्ट्रेशन के समय भरा था। SMS alert उसी दिन सुबह 8 बजे registered mobile number पर भेजा जाएगा जिस दिन DD Free Dish या फिर DISH TV पर नए विषयों की videos प्रसारित होंगी।


प्रश्न 10: पंजीकरण के बाद SWAYAM Prabha पर नए पाठ्यक्रम की अधिसूचना के लिए SMS अलर्ट कैसे प्राप्त कर सकते है?
उत्तर: SWAYAM Prabha टीवी channels के पाठ्यक्रमों के प्रसारण के बारे में अधिसूचना प्राप्त करने के लिए SMS अलर्ट बना सकते हैं –

1.  SWAYAM Prabha वेबसाइट swayamprabha.gov.in पर जाएँ

2.  website पर मुख्य tab से " Channels and Allocation" ऑप्शन पर क्लिक करें

3.  इसके बाद ' view details’ पर क्लिक करें जहां से आप आगामी पाठ्यक्रमों का चयन कर सकते हैं, और आपको अपने चैनल सेलेक्ट करके अलर्ट बनाने के लिए SMS अलर्ट आइकन पर क्लिक करें।

4.  आप अब अपने registered mobile number पर अपने कोर्स के नयी videos का notification प्राप्त कर पाएंगे



प्रश्न 11: क्या SWAYAM से ऑनलाइन कोर्स लेना सही है?
उत्तर: SWAYAM उन सभी स्टूडेंट्स के लिए शिक्षा का एक ऐसा माध्यम है जो स्कूल नहीं जा सकते और यहाँ पर छात्रों को अपनी सुविधा और कार्यक्रम के अनुसार अपने पाठ्यक्रम तैयार करने की सुविधा हैं। और साथ ही स्टूडेंट्स जो स्कूल जाते है वो भी ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते है अपनी स्किल्स बढ़ाने के लिए| इसके अलावा, किसी भी पाठ्यक्रम से सम्बंधित कोई भी संदेह होने पर, स्टूडेंट्स उस कोर्स से जुड़े ऑनलाइन चर्चा मंच पर उस कोर्स के बाकी सदस्यों/faculty के साथ अपने प्रश्नों पर चर्चा कर सकते हैं।



प्रश्न 12: अपने पाठ्यक्रम को SWAYAM Prabha पर कैसे ट्रैक कर सकते है?
उत्तरः SWAYAM Prabha पर हर रोज़ 4 घंटे के लिए नए पाठ्यक्रमों का प्रसारण किया जाता हैं और उसके बाद सभी पाठ्यक्रम दोहराए जाते हैं। स्टूडेंट्स अपनी सुविधा के अनुसार अपने पाठ्यक्रम देख सकते हैं और साथ ही official वेबसाइट के ‘archives’ टैब में भी सभी पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं।



प्रश्न 13: क्या कोर्स क्रेडिट प्राप्त करने और पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए सभी वीडियो देखने की ज़रूरत है?
उत्तर: हां, जिस कोर्स में आप नामांकित हैं, उसे पूरा करने के लिए, आपको पाठ्यक्रम से संबंधित सभी वीडियो SWAYAM या SWAYAM Prabha पर देखने के साथ-साथ अध्ययन सामग्री और assignments भी करना ज़रूरी है।



प्रश्न 14: क्या SWAYAM या SWAYAM Prabha टीवी चैनल पर वीडियो टुटोरिअल देखने के लिए कोई प्रमाण पत्र दिया जाता है?
उत्तर: नहीं, SWAYAM या SWAYAM Prabha पर वीडियो देखने के लिए कोई certificate नहीं दिया जाता। इन video tutorials का उद्देश्य केवल छात्रों को शिक्षा प्रदान करना है| हालांकि, जब कोर्स पूरा हो जाता है तो, छात्रों को पोस्ट-कोर्स सर्वे करना पड़ता है और उन्हें ऑनलाइन मोड में एक पाठ्यक्रम भागीदारी (course participation) प्रमाण पत्र जारी किया जाता है।



प्रश्न 15: कैसे पता चलेगा कि SWAYAM कोर्स पूरा हो चुका है?
उत्तर: SWAYAM पर किसी भी course के complete होने पर स्टूडेंट्स के dashboard पर 'my courses' पेज पर कोर्स का status देख सकते हैं। और साथ ही कोर्स पूरा होने पर स्टूडेंट्स को उस कोर्स का certificate भी मिलेगा|





List of Channels

Channel No.Channel NameRoute/Parent

Channels 01-10 are managed by CEC, New Delhi.

1Channel 01: VAGEESH: CEC/UGC: Humanities- 1, Language and LiteratureEMRC, EFLU, Hyderabad
2Channel 02: SANSKRITI: CEC/UGC: Humanities- 2, Arts, History, Philosophy and related SubjectsCEC, New Delhi
3Channel 03: PRABODH: CEC/UGC: Social Science -1, Sociology, Political Science and related subjectsEMRC Jodhpur
4Channel 04: SAARASWAT: CEC/UGC: Social Science - 2, Education, Psychology, Home Science and related subjectsCEC, New Delhi
5Channel 05: PRABANDHAN: CEC/UGC: Social Science - 3, Management, Library Science, Information Science and related subjectsMCRC Jamia Milia
6Channel 06: VIDHIK: CEC/UGC: Social Science - 4, Law, Legal Studies, Human Rights and related subjectsEMRC Patiala
7Channel 07: KAUTILYA: CEC/UGC: Economics, Commerce and FinanceEMRC Ahmadabad
8Channel 08: ARYABHATT: CEC/UGC: Physical sciences, Mathematics, Physics, Chemistry and related SubjectsEMRC ,University of Calicut
9Channel 09: SPANDAN: CEC/UGC: Life Sciences, Botany, Zoology, Bio-Science and related subjectsEMRC, Kashmir University, Srinagar
10Channel 10: DAKSH: CEC/UGC: Applied Sciences, Allied Physical and Chemical sciences and related subjectsEMRC, Anna University, Chennai

Channels 11 to 18 are Managed by NPTEL

11Channel 11: NPTEL: Chemical Engineering, Chemistry and related SubjectsIIT Kharagpur
12Channel 12: NPTEL: Civil Engineering and related subjectsIIT Delhi
13Channel 13: NPTEL: Computer Science and EngineeringIIT Kharagpur
14Channel 14: NPTEL: Electrical engineering, Electronics and Communication Engineering and related subjectsIIT Delhi
15Channel 15: NPTEL: Engineering Sciences and general subjects for engineeringIIT Madras
16Channel 16: NPTEL: Humanities, Social Sciences and ManagementIIT Kanpur
17Channel 17: NPTEL: Mechanical Engineering and related subjectsIIT Kanpur
18Channel 18: NPTEL: Mathematics, Physics, Metallurgy and related subjectsIIT Tirupati / IIT Madras

Channels 19 -22 are managed for high School students by IIT Delhi and is called IIT PAL

19Channel 19: IIT PAL: BiologyIIT PAL 1 IIT Delhi
20Channel 20: IIT PAL: ChemistryIIT PAL 2, IIT Delhi
21Channel 21: IIT PAL: MathematicsIIT PAL 3. IIT Delhi
22Channel 22: IIT PAL: PhysicsIIT PAL 4, IIT Delhi

Channels 23 to 24 are managed by IGNOU New Delhi.

23Channel 23: IGNOU: Liberal Arts and HumanitiesIGNOU, New Delhi
24Channel 24: IGNOU: Agriculture, Vocational and Allied SciencesIGNOU, New Delhi

Channel 25 is managed by the NIOS, New Delhi.

25Channel 25: NIOS: D.El.Ed (Regional Language)NIOS, New Delhi

Channel 26 is managed by IGNOU New Delhi.

26Channel 26: IGNOU: State Open Universities’ programsIGNOU, New Delhi

Channels 27 and 28 are managed by the NIOS, New Delhi.

27Channel 27: NIOS: Secondary School EducationNIOS, New Delhi
28Channel 28: NIOS: Higher Secondary School EducationNIOS, New Delhi

Channels 29 is managed by UGC-INFLIBNET,Gandhinagar.

29Channel 29: UGC-INFLIBNET (PG Subject's & YOGA)UGC-INFLIBNET,Gandhinagar

Channel 30 is managed by the NIOS, New Delhi.

30Channel 30: NIOS: GyanamritNIOS, New Delhi

Channel 31 is managed by NCERT.

31Channel 31: NCERT: School and Teacher EducationNCERT, New Delhi

Channel 32 is managed by IGNOU and NIOS jointly

32Channel 32: IGNOU and NIOS: Teacher EducationIGNOU and NIOS, New Delhi





■ To know the schedule of programmes, click here

■ To watch the LIve programmes, click here

■ Source : Swayam Prabha Channel

No comments:
Write comments